न्यूज11भारत
रांची/डेस्क ; साथ जीने और मरने की कसम खाने वाली पत्नी की दिल इतना पत्थर हो गया कि 44 मिनट तक अपने पति के मौत का माजरा देखती रही. पति अपने इंस्टाग्राम आइडी में लाइव आकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने फिलहाल पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी पत्नी और सास से तंग आकर सुसाइड कर लिया. पति ने लाइव आकर अपनी जान दी पर पत्नी के मुंह से उफ्फ तक नहीं निकला. यह खबर रीवा जिले के सिरमौर थाने एरिया की है. मौत का तमाशा देखने वाली मां और पत्नी को पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है.
शिवप्रकाश त्रिपाठी की शादी कुछ साल पहले प्रिया शर्मा से हुई थी शुरुआत में तो सबकुछ सही चल रहा था लेकिन कुछ महीनों के बाद से प्रिया चुपके से किसी से बात करने लगी थी. शिवप्रकाश को इस बात की जानकारी तो हुई पर वो अपने परिवार को बचाने को लेकर हर संभव प्रयास करता रहा. इसी बीच उसकी एक्सीडेंट हो गया था और वो बैसाखी पर आ गया.
पति को छोड़कर पत्नी अपने बच्चे को लेकर मायके चली गई, इस बीच पति ने अपनी पत्नी को काफी मनाने का प्रयास भी किया ससुराल आने को कहा पर नहीं आई. परिजनों ने आरोप लगाया कि पत्नी किसी दूसरे के प्यार में आकर अंधी हो चुकी है, प्रेमी के साथ मिलकर उसने पति के साथ मारपीट भी की.
आत्महत्या करने से 15 मिनट पहले ही शिव प्रकाश ससुराल से अपना घर आया था और बिना किसी को बताए अपने कमरे में जाकर इंस्टाग्राम में लाइव आकर अपनी जान दे दी. सिरमौर पुलिस ने मृतक के पत्नी को अपने हिरासत में लेकर जेल भेज दी है. पुलिस ने मृतक के पत्नी के अवैध संबंध की भी सुराख निकाली है. पुलिस इस पूरे् मामले की छानबीन कर रही है.