न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजा रघुवंशी मर्डर केस के बाद से सभी पतियों में डर का माहौल हैं. सभी को डर है कि कहीं अगला राजा वो तो नहीं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक चौंकाने वाला लेकिन सोचने पर मजबूर कर देने वाला मामला सामने आया हैं. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसकी प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. आमतौर पर ऐसे हालात में बवाल मच जाता है लेकिन इस पति का रिएक्शन सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई हैं. युवक ने गहरी सांस लेते हुए कहा "भगवान का लाख-लाख शुक्र है.. मैं राजा रघुवंशी बनने से बच गया."
क्या है पूरा मामला?
बदायूं जिले के एक गांव के युवक की शादी 17 मई को इस्लामनगर थाना क्षेत्र की एक युवती से हुई थी. शादी के बाद पत्नी महज 13 दिन ससुराल में रही और फिर 30 मई को मायके चली गई. इसके बाद 10 जून को खबर मिली कि वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई हैं. परिजनों ने परेशान होकर 11 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने तलाश शुरू की और रविवार की रात महिला को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया गया.
थाने में पहुंचने पर पत्नी ने बिना झिझक प्रेमी को ही अपना सब कुछ मान लिया. पोलिवे और परिवार वालों ने घंटों समझाने की कोशिश की लेकिन युवती अपने फैसले पर अड़ी रही. अंत में पति ने पत्नी के मायके वालों को गहने लौटा दिए और किसी तरह खुद को संभालते हुए थाने से बाहर निकल गया. जाते-जाते बस इतना कहा, "मैं तो इसे नैनीताल और अल्मोड़ा घुमाने की तैयारी कर रहा था लेकिन भगवान ने मुझे वक्त रहते बचा लिया. नहीं तो मेरे साथ भी इंदौर वाले राजा रघुवंशी जैसा हो सकता था." बदायूं के युवक ने इसी घटना का जिक्र करते हुए कहा, "शायद भगवान ने मुझे समय रहते वो सच्चाई दिखा दी, जिससे मेरी जान बच गई." युवक ने न कोई केस किया न कोई खर्च वापस मांगा. उसने पत्नी से हर रिश्ता खत्म करने की लिखित में सूचना पुलिस को दे दी.
पुलिस का क्या कहना है?
कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामला दो बालिगों के बीच का है, इसलिए कानूनन युवती अपने फैसले के लिए स्वतंत्र हैं. पति कि तरफ से भी कोई आपत्ति न होने पर पुलिस ने केस बंद कर दिया.