देश-विदेशPosted at: अगस्त 12, 2025 प्रेमी संग भागी बेटी, परिवार वालों ने करवाया श्राद्धकर्म, बंटवा दिए 250 शोकपत्र

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के ललितपुर से बड़ी हैरान करने वाली खबर है जहां एक जीवित बेटी को मृत घोषित कर उसका अंतिम संस्कार करवा दिया. परिवार वालों ने शोकपत्र छपवा कर समाज में बंटवाया और तेरहवीं का आयोजन भी किया. शोकसभा में 250 से अधिक लोग शामिल भी हुए. यह मामला पूरे सोशल मीडिया में चर्चा का खबर बना हुआ है. एक परिवार ने अपने 23 वर्षीय बेटी के प्रेमी के साथ भागने के बाद उसके साथ सारे रिश्ते तोड़ दिए. परिवार वालों ने बेटी की मृत्यु की तारीख 30 जुलाई बताते हुए शोकपत्र छपवाए और पूरे समाज में बंटवा दिए. शीलचंद्र जैन की तीन बेटी व एक बेटी है उनकी दूसरी बेटी सोनम जैन 26 जुलाई को एक युवक के साथ भाग घई थी. पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई गई. पर 30 जुलाई को सोनम ने दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी कर प्रमाण पत्र सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया. जिससे परिवार वाले आहत होकर 12 अगस्त को 13वीं का आयोजन रख दिया. शोकसभा में 250 से भी अधिक लोग शामिल हुए. साथ में समाज के बीच ये चिंता भी जताई और कहा कि बच्चों की शादी सही समय पर करें. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. लोग इसे रिश्तों का मान सम्मान को लेकर उठाया गया कदम बता रहे हैं.