प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना में बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत बरवाडीह पंचायत में भारी अनियमितता का मामला उजागर हुआ है. पंचायत समिति सदस्य प्रविण कुमार (बरवाडीह पूर्वी) ने उप विकास आयुक्त, लातेहार को लिखित शिकायत सौंपकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
प्रवीण कुमार ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि योजना के असली लाभुकों को वंचित कर अपात्र व्यक्तियों को अनुचित रूप से लाभ दिया गया है. शिकायत में यह भी बताया गया है कि कई अपात्र परिवारों को योजना का लाभ मिला है, जिनमें एक ही परिवार के दो-तीन सदस्यों को अलग-अलग आवास आवंटित कर दिए गए हैं. इसके अलावा, कुछ लाभुकों ने तो दो-मंजिला पक्का मकान बना लिया है, जो इस योजना की मूल भावना के विरुद्ध है.
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि कई गरीब और ज़रूरतमंद परिवारों को यह कहकर योजना से वंचित कर दिया गया कि उनके पास जमीन की रसीद नहीं है, जबकि कई अपात्र लाभुकों को बिना रसीद के ही आवास दे दिया गया. यह सीधा-सीधा भ्रष्टाचार और पक्षपात का संकेत देता है.
प्रवीण कुमार ने बताया कि उन्होंने 15 अप्रैल 2024 और 15 अप्रैल 2025 को पंचायत सचिव से योजना की लाभुकों की सूची मांगी थी, लेकिन एक साल बीत जाने के बावजूद उन्हें सूची उपलब्ध नहीं कराई गई. इसके बाद 4 जुलाई 2025 को उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी सूची की मांग की, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. उन्होंने इस देरी को भी अनियमितता से जोड़ते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है. शिकायत के साथ उन्होंने संबंधित पत्राचार की छायाप्रति भी संलग्न की है.
इधर, बरवाडीह पंचायत के ग्राम प्रधान अयोध्या प्रसाद गुप्ता, पिता- स्वर्गीय प्रयाग साह ने भी योजना में व्यापक मनमानी और अनियमितता का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि “मेरे पंचायत बरवाडीह में अबुआ आवास योजना में काफी ज्यादा मनमानी एवं अनियमितता हुई है, जो एक गंभीर विषय है. अतः मैं भी इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूं.”
अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाता है और दोषियों के विरुद्ध कब तक कार्रवाई होती है.