प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: प्रखंड के छिपादोहर अंतर्गत बैगा टोली में शुक्रवार रात हुई मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई. क्षेत्र में बने लाखों रुपये की लागत से निर्मित तालाब का बांध बारिश के तेज जलप्रवाह से शनिवार सुबह टूट गया. इसके साथ ही पानी के तेज बहाव ने दो अन्य छोटे तालाबों के बांध को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे आसपास का इलाका जलमग्न हो गया.
बांध टूटने से छिपादोहर की मुख्य सड़क पूरी तरह बह गई, जिससे गम्हरिया टोला स्थित लगभग 50 घरों में रहने वाले करीब 300 आदिम जनजातीय समुदाय के लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. खास बात यह रही कि तालाब के पानी के तेज बहाव ने मार्ग के दूसरी ओर स्थित स्कूल और छिपादोहर बाजार को भी चपेट में लेने की कोशिश की, लेकिन समय रहते लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए, जिससे जनहानि नहीं हुई.
तालाब के पानी के तेज बहाव से आसपास के किसानों की करीब 5 एकड़ से अधिक धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई, जिससे किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई है.
इधर, छिपादोहर गम्हरिया स्थित गैस गोदाम को जाने वाली कच्ची सड़क भी बह गई है, साथ ही गम्हरिया की मुख्य सड़क भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत और वैकल्पिक रास्ता बहाल करने की मांग की है, ताकि जनजीवन सामान्य हो सके और खेतों में पानी की निकासी हो सके
यह भी पढ़ें: गोराडीह गांव में पोक्सो एक्ट आरोपी के घर पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया