न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: मनोहरपुर प्रखंड के ढीपा पंचायत व रायकेरा पंचायत के विभिन्न गांवों में बुधवार की देर रात बारिश के साथ जोरदार आंधी तूफान से ग्रामीणों के घरों में विशाल पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गया.साथ ही आंधी तूफान से घर के छप्पर भी उड़ गये है.रायकेरा गांव में दिनेश नायक के घर में विशाल पेड़ गिर गया जिससे घर पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.साथ ही रविन्द्र महतो के घर का छप्पर उड़ गया जिसके कारण घरेलू सामान नष्ट हो गया. वहीं ढीपा पंचायत के बडपोस गांव में सुभाषिनी कोड़ा,आगम महतो,सोलन्ती देवी और दिलीप महतो के घर में पेड़ गिर जाने से घर क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजा की मांग की है.घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार की सुबह पंचायत के मुखिया अशोक बंदा ने क्षतिग्रस्त घरों का निरीक्षण किया और अंचल विभाग को जानकारी दी.
यह भी पढ़े: चतरा : वायरल मरीजों से भरे पड़े हैं जिले के अधिकतर अस्पताल