Wednesday, Aug 13 2025 | Time 00:15 Hrs(IST)
झारखंड » चतरा


चतरा : वायरल मरीजों से भरे पड़े हैं जिले के अधिकतर अस्पताल

चतरा : वायरल मरीजों से भरे पड़े हैं जिले के अधिकतर अस्पताल

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 


 


चतरा/डेस्क: मौसम में लगातार आ रहे बदलाव सीधा असर आम लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. आज चतरा के सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पताल वायरल के मरीजों से भरा पड़ा है. लोग सर्दी, खांसी और जुकाम से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे है. इन मरीजों में सबसे अधिक संख्या बच्चे और बुजुगों की है. जो लोग इस वायरल के चपेट में आ रहे हैं उन्हें ठीक होने में एक सप्ताह से अधिक का समय लग जा रहा है. आज इससे कोई भी घर आछूता नहीं है. आपको हर घर में इसके एक दो रोगी मिल जाएंगें.


चतरा सदर अस्पताल में प्रति दिन 250 से 300 को संख्या में वायरल के मरीज पहुंच रहे है. इनमें 30 प्रतिशत बच्चे और 40 प्रतिशत बुजुर्ग मरीज शामिल हैं. चिकित्सक इनका इलाज कर अस्पताल से ही दवा दे रहे है. अस्तपाल के डीएस डॉ पंकज के अनुसार अस्पताल में वायरल बुखार की दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्द्ध है. वायरल के जितने भी मरीज आ रहे हैं सबों का इलाज ओपीडी में किया जा रहा है, और उन्हें आवश्यक दवा भी दिया जा रहा है. इस वायरल को लेकर सदर अस्पताल में एक साथ तीन ओपीडी प्रारंभकर दिया गया है. एक साथ तीन-तीन डाक्टर मरीजों के इलाज में लगे हुए हैं. इस संदर्भ में 65 वर्षीय मरीज सनातन भुइयां ने बताया कि मुझे दो दिनों से बुखार आ रहा है और खांसी भी है, जब ठीक नहीं हुआ तब आज अस्पताल आए हैं.


 


यह भी पढ़े: नवलशाही में हाथी लगातार मचा रहे हैं उत्पात, एक बार फिर एक गाय को पटक कर मार डाला


 


 


 

अधिक खबरें
20 साल बाद अच्छी बारिश होने से चतरा के किसानों में उत्साह, धान की बेहतर पैदावार की है उम्मीद
अगस्त 11, 2025 | 11 Aug 2025 | 4:09 PM

इटखोरी पिछले 20 सालों के बाद इस वर्ष समय से पूर्व अच्छी बारिश हुई. जिसके कारण सावन महीने में हीं इटखोरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के किसान धान की खेती जमकर की. इसके बाद देवघर बोल बम के लिए निकल गए.

लावालौंग-पलामु को जोड़ने वाली लाइफ लाइन मुख्य सड़क का खस्ताहाल, जलजमाव और कीचड़ बना राहगीरों की राह का रोड़ा
अगस्त 11, 2025 | 11 Aug 2025 | 2:11 PM

लावालौंग प्रखंड क्षेत्र की जीवन रेखा कही जाने वाली लावालौंग-पलामु मुख्य सड़क इन दिनों खस्ताहाल और कीचड़ से पट चुकी है. जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डों में बारिश का पानी भरने से सड़क पर दलदल जैसी स्थिति बन गई है. रविवार को इसी बदहाल सड़क ने दो अलग-अलग वाहनों को फंसा दिया.

चतरा में बंदरों का आतंक: जंगली बंदर ने 24 से ज्यादा लोगों को किया घायल, भयभीत है ग्रामीण
अगस्त 11, 2025 | 11 Aug 2025 | 1:59 PM

कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल और कर्मा गांव में इन दिनों एक जंगली बंदर ने 24 से भी ज्यादा ग्रामीणों को काटकर घायल कर दिया है. इससे पूरे इलाके में डर का माहौल है. सभी घायल लोग चतरा और इटखोरी में अपना इलाज करा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह बंदर जंगल से भटककर गांव में आ गया है और राह चलते ग्रामीणों को अचानक काटकर घायल कर दे रहा है.

प्रतापपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंधविश्वास के चक्कर में वृद्ध ओझा की हत्या के दो अभियुक्त गिरफ्तार
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 6:59 PM

प्रतापपुर पुलिस ने एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए अंधविश्वास के चक्कर में वृद्ध ओझा की हत्या करने वाले दो अभियुक्तों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून लगा टी शर्ट

चतरा में पांच मामलों का आरोपी टीएसपीसी नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 4:03 PM

अफीम तस्करी पर पूर्ण रोक लगाने के साथ ही एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में अपराधियों और नक्सलियों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. 8 अगस्त की लावालौंग थाना क्षेत्र के जंगल से जमादार गंझू उर्फ पहाड़ी गंझू