प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: मौसम में लगातार आ रहे बदलाव सीधा असर आम लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. आज चतरा के सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पताल वायरल के मरीजों से भरा पड़ा है. लोग सर्दी, खांसी और जुकाम से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे है. इन मरीजों में सबसे अधिक संख्या बच्चे और बुजुगों की है. जो लोग इस वायरल के चपेट में आ रहे हैं उन्हें ठीक होने में एक सप्ताह से अधिक का समय लग जा रहा है. आज इससे कोई भी घर आछूता नहीं है. आपको हर घर में इसके एक दो रोगी मिल जाएंगें.
चतरा सदर अस्पताल में प्रति दिन 250 से 300 को संख्या में वायरल के मरीज पहुंच रहे है. इनमें 30 प्रतिशत बच्चे और 40 प्रतिशत बुजुर्ग मरीज शामिल हैं. चिकित्सक इनका इलाज कर अस्पताल से ही दवा दे रहे है. अस्तपाल के डीएस डॉ पंकज के अनुसार अस्पताल में वायरल बुखार की दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्द्ध है. वायरल के जितने भी मरीज आ रहे हैं सबों का इलाज ओपीडी में किया जा रहा है, और उन्हें आवश्यक दवा भी दिया जा रहा है. इस वायरल को लेकर सदर अस्पताल में एक साथ तीन ओपीडी प्रारंभकर दिया गया है. एक साथ तीन-तीन डाक्टर मरीजों के इलाज में लगे हुए हैं. इस संदर्भ में 65 वर्षीय मरीज सनातन भुइयां ने बताया कि मुझे दो दिनों से बुखार आ रहा है और खांसी भी है, जब ठीक नहीं हुआ तब आज अस्पताल आए हैं.
यह भी पढ़े: नवलशाही में हाथी लगातार मचा रहे हैं उत्पात, एक बार फिर एक गाय को पटक कर मार डाला