जमशेदपुर : लॉकडाउन में जमशेदपुर के होटल अलकोर में अनैतिक काम करने की खबर न्यूज 11 भारत पर चलने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की. रविवार को प्रशासन ने जांच के बाद होटल को सील कर दिया गया. वहीं सोमवार को मामले में अलकोर होटल के मालिक राजीव दुग्गल, मैनेजर धनंजय सिंह, सेक्स रैकेट में फंसे शरद पोद्दार, राहुल अग्रवाल के अलावा एक महिला को एमजीएम में मेडिकल जांच के बाद सभी को सीजेएम आवास पर पेश किया गया. जहां से सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वहीं तीन लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है.
इससे पहले न्यूज 11 भारत की खबर पर एसएसपी ने मुहर लगाई. सिटी एसपी के जांच रिपोर्ट में खबर की पुष्टि हुई और पूरे मामले का खुलासा हुआ. एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि होटल अलकोर में चल रहा था अनैतिक काम. News11 भारत ने प्रमुखता से इस खबर को जनता तक पहुंचाया और साथ ही इस मामले से जुड़ी हर छोटी अपडेट दी है, जिसके बाद आज ये कार्रवाई हुई है.