नमो नारायण मिश्रा/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: गोपालगंज में घर से लापता युवती का क्षत विक्षत शव मिलने के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए हत्या में शामिल मृतका के प्रेमी व एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं. प्रेमिका के द्वारा धोखा दिए जाने व दूसरे युवक से बात करने से नाराज प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर दी और चेहरे पर तेजाब डाल कर फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवा गांव का बृजकिशोर राम बताया गया है.
बताया जाता है कि मृतक युवती और गिरफ्तार आरोपी के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आरोपी को शक था कि उसकी प्रेमिका उसको धोखा देकर दूसरे से बातचीत करती है. इसी बात को लेकर बीते 20 अप्रैल की उसने प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया इस दौरान दोनों के बीच कहा सुनी हुई और आरोपी बृजकिशोर राम ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाल दिया. प्रेमिका की हत्या के बाद आरोपी ने उसके मोबाइल को तोड़ कर गांव के एक तालाब में फेंक दिया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने तालाब से टूटा हुआ मोबाइल बरामद किया है. इस घटना के बाद एसपी अवधेश दीक्षित ने एसडीपीओ 2 अभय कुमार रंजन के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया था. एसआइटी की टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय आसूचना आधार पर घटना में संलिप्त प्रेमी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. बता दें कि, बरौली थाना क्षेत्र के बखरौर जद्दी गांव में 25 अप्रैल की दोपहर पांच दिन से लापता युवती का क्षत विक्षत शव गांव के बाहर झाड़ी से बरामद किया गया था. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. शव से दुर्गंध आने पर लोगों को इसकी जानकारी मिली थी.