Saturday, May 10 2025 | Time 06:22 Hrs(IST)
देश-विदेश


डिंडोरी में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की दर्दनाक मौत 20 घायल, PM मोदी ने जताया दुख

डिंडोरी में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की दर्दनाक मौत 20 घायल, PM मोदी ने जताया दुख
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः झारखंड के जामताड़ा के बाद अब मध्यप्रदेश में एक भीषण सड़क हादसा हुई है जिसमें 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 20 अन्य लोग इस हादसे में घायल हो गए है जिनमें से 6 लोगों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए शाहपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भीषण सड़क हादसा एमपी के डिंडोरी में बड़झर घाट के पास बीती देर करीब 1.30 को हुआ. यहां एक पिकअप वैन अचानक पलट गई जिसकी चपेट में आकर 14 लोगों की दर्दनाक मौत जबकि 20 लोगों के घायल होने की जानकारी है. इनमें से 6 लोगों की हालत काफी नाजुक है. इधर, इस घटना के संबंध में जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. 




हादसे पर पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख 


इस सड़क हादसे में लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स (ट्वीटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि मध्य प्रदेश के डिंडोरी में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करें. इसके साथ ही मैं सभी घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है. 






इसके साथ ही पीएम मोदी ने रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने का ऐलान भी किया है. उन्होंने लिखा है कि एमपी के डिंडोरी में हुए हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. जबकि हादसे में घायलों को एक लाख रुपये दिये जायेंगे. 50,000- PM. 

 


 

हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जताया शोक

इधर, इस भीषण हादसे की सूचना पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने शोक व्यक्त की है अपने एक्स (ट्वीटर) हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि इस भीषण दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों का असामयिक निधन हो गया है. सीएम मोहन यादव ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. वहीं इस हादसे में घायल सभी लोगों का इलाज सरकारी खर्चे पर कराने की बात कही.



 

बताया जा रहा है कि पिकअप वैन में सवार सभी लोग शाहपुरा थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम समारोह में शामिल होकर वापस अम्हाई देवरी गांव की तरफ लौट रहे थे इसी दौरान अचानक डिंडोरी स्थित बड़झर घाट के पास वैन चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिससे यह बड़ा हादसा हुआ. और इसमें 14 लोगों की मौत हो गई.  
अधिक खबरें
दो-तीन दिन बंद रहेंगे एटीएम! कितनी सच्चाई है इस खबर में आइए जानते हैं..
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 7:15 PM

भारत पाक के बीच सीमा में बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया में कई तरह के अफवाह उड़ाई जा रही है. इसका दूर-दूर तक सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में सहयोग व समर्थन के लिए रूसी राष्ट्रपति का जताया आभार
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 6:00 PM

भारत सरकार की आधिकारिक यात्रा के क्रम में आज रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने रूस की राजधानी मास्को में राष्ट्रपति श्री व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की.

शिक्षक ने पत्र लिखकर दिखाई देशभक्ति, सैन्य अभियान में शामिल होने हेतु जताई इच्छा
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 3:26 PM

बिहार के कैमुर जिले में शिक्षक वैभव किशोर ने एक टिट्ठी के माध्यम से अपनी देशभक्ति दिखाई है. उन्होने सेन्य अभियान को लेकर सहयोग करने में अनुमति मांगी है.

चारों तरफ से घिर गया है पाकिस्तान, बाहर से भारत, घर में BLA  ने पाकिस्तानी सेना को बनाया निशाना
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 1:45 PM

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ युद्ध छेड़कर अपने लिए गंभीर समस्याएं खड़ी कर ली हैं. भारत ने न केवल पाकिस्तान के हर हमले का प्रभावी जवाब दिया है, बल्कि वह अब पाकिस्तान के भीतर भी सक्रिय हो गया है. इस स्थिति में, पाकिस्तान की सेना को बलोच लिबरेशन आर्मी द्वारा भी चुनौती मिल रही है, जिससे वह और अधिक कमजोर हो गई है. हाल ही में खबरें आई

चंडीगढ़ में वॉर मोड ऑन! सायरन गूंजे, सभी को घरों में रहने के आदेश, पंजाब हाईअलर्ट पर
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 12:22 PM

भारत-पाकिस्तान के बीच गहराते तनाव के बीच चंडीगढ़ में शुक्रवार सुबह अचानक हवाई हमले की चेतावनी देने वाला सायरन गूंज उठे. प्रशासन ने तुरंत लोगों को घरों में रहने और बालकनी-छत से दूर रहने का निर्देश जारी कर दिया हैं. मोहाली समेत पंजाब के कई इलाकों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया हैं.