Sunday, Jan 19 2025 | Time 04:49 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Assembly Budget Session: जामताड़ा रेल हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग का उठा मामला, सदन की कार्यवाही 1 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

Jharkhand Assembly Budget Session: जामताड़ा रेल हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग का उठा मामला, सदन की कार्यवाही 1 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः झारखंड विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन आज (29 फरवरी) को आजसू विधायक डॉ लंबोदर महतो सदन के बाहर धरने पर बैठे. इस दौरान उन्होंने छोटा नागपुर की कुरमी /कुड़मी (महतो) तथा उत्तरी छोटानागपुर तथा संथाल परगना की घटवार जाति तथा कोल/ तेली को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग की. 



वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने सरकार से सूचना आयुक्तों का खाली पद भरने की मांग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब तो सदन में नेता प्रतिपक्ष आ गए है मनोनयन जल्द हो.



इरफान अंसारी ने की रेल हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग

सदन के माध्यम से जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार से रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की इसके साथ ही उन्होंने इस हादसे में घायल हुए लोगों के लिए भी मुआवजा की मांग की. 





प्रश्नकाल के शुरू होने के बाद सदन में मांडर से कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की का स्थगित सवाल सामने लाया गया. शिल्पी नेहा तिर्की ने पेसा कानून के नियमावली गठन का मामला सदन में उठाया


इसपर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है कैबिनेट से मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है TAC में भी इसको लेकर चर्चा हो चुकी है. 





वहीं, बीजेपी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने सुखाड़ का मामला उठाया. इस दौरान उन्होंने सुखाड़ के दायरे में किसानों के लंबित 31 लाख आवेदनों पर विचार करते हुए इन किसानों को मुख्यमंत्री राहत योजना से मदद देने की मांग की. 

 

इसपर जवाब देते हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि अब तक 13,66 लाख सुखाड़ पीड़ितों के बीच 478,4 करोड़ का भुगतान होने बात कही. मंत्री ने आगे कहा कि बचे हुए को राहत देने की प्रक्रिया चल रही है. जिनका सत्यापन हो चुका है उनको तीन महीने में लाभ मिलेगा. 





निर्दलीय विधायक सरयू राय ने चांडिल जलाशय के जल से जमशेदपुर एवं सीमावर्ती शहरी क्षेत्रों में पेयजल उपयोग का मामला उठाया. 

 

उनके इस मामले में बतौर मंत्री बसंत सोरेन ने पहली बार सवालों के जवाब दिए. बसंत सोरेन ने कहा कि डिमना लेक टाटा के अधीन है इसके लिए टाटा से बात करना होगा. टाटा अगर सहमत हुआ तो चांडिल डैम का पानी डिमना लेक में आएगा. उसे जलापूर्ति संभव होगा. मंत्री बसंत सोरेन ने जवाब देते हुए कहा कि खुद जाकर जगह का निरीक्षण कर बैठक करूंगा.





कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद ने राज्य की महिलाकर्मियों को शिशु देखभाल के लिए वेतन समेत 2 साल का अवकाश सुविधा देने का मामला उठाया. 

 

इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार जल्द इसपर निर्णय लेगी, प्रक्रिया जारी है फाइल वित्त विभाग में है.





12.00PM..शून्यकाल शुरू 

 

12.22PM..ध्यानाकर्षण शुरू 

 

बीजेपी लीडर और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के टिप्पणी पर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि आसान पर आरोप सही नहीं हैं इसपर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मेरे से कोई ठेस पहुंची है तो खेद प्रकट करता हूं. 



ध्यानाकर्षण के दौरान विधायक सीपी सिंह के ने एजेंसियों द्वारा योजना के लिए सड़कों को खोद कर छोड़ देने का मामला उठा. इस बीच विपक्ष ने सदन की कमिटी बनाकर राज्य की स्तिथि का आंकलन करवाने की मांग रखी. नगर विकास विभाग से संबंधित सवाल उठाए.

 

इसपर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि ये शिकायत लगातार मिल रही है. सरकार ऐसी कंपनी से बात करेगी. पत्राचार करेगी. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने इसके लिए प्रश्नकर्ता सीपी सिंह समेत तीन सदस्य को शामिल करके तीन सदस्यीय विधानसभा कमिटी बनाने का आग्रह किया. 



सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

सदन की कार्यवाही भोजनावकाश के लिए दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित





दोपहर 2 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद अनुदार की मांगों पर चर्चा की शुरूआत हुई. जिसमं कृषि विभाग के अनुदान की मांग पर भी चर्चा हुई. 

 

बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल ने अनुदान की मांगों पर कटौती का प्रस्ताव पेश किया. 

 

वहीं बोरियो से जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम ले भी अनुदान की मांग पर चर्चा में भाग लिए.

  

इस दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सदन पहुंचे. 

 

बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने भी चर्चा में भाग लिया

 

अनुदान की मांग पर चर्चा पूरी हुई इसके उपरांत राज्य सरकार में मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर सरकार का उत्तर दिया. 

 

इसके बाद सदन की कार्यवाही कल शुक्रवार (1 मार्च) के दिन के 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 


 

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. आज विधानसभा का बजट सत्र का पांचवां दिन है. इस सत्र में आज भी सदन में कई मुद्दों को लेकर शोर के आसार हैं. विपक्ष के विधायक सदन शुरू होने से पहले कई मामलों को लेकर प्रर्दशन करेंगे. इससे पहले चौथे दिन बीजेपी विधायक जेएसएसपी पेपर लीक मामले की सीबीई जांच कराने की मांग पर भी अड़े रहे. इनकी मांग अबुआ आवास के नाम पर भ्रष्टाचार की जांच कराने की भी रही. 


 

आज, 29 फरवरी को प्रश्नकाल, वाद-विवाद और इस पर सरकार का उत्तर आने के अलावा मतदान होगा. एक मार्च को प्रश्नकाल, अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान के अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय- व्यय के विनियोग विधेयक का उपस्थापन होगा. दो मार्च को प्रश्नकाल भी होगा. राजकीय विधेयक भी लाये जा सकते हैं. गैर सरकारी संकल्प भी लाया जा सकता है. बता दें कि बजट सत्र 2 मार्च तक चलेगा. इस छोटे सत्र को लेकर विपक्ष लगातार आवाज उठाते रहा है. 

 


 

बता दें, झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही के शुरू होने के पहले बीजेपी विधायकों ने सदन परिसर में कई मुद्दों पर जमकर प्रदर्शन और हंगामा किया. सदन के अंदर भी विपक्षी दल के विधायकों ने हंगामा किया गया. वहीं, सदन की कार्यवाही भोजनावकाश के लिए 2 बजे तक स्थगित कर दी गई थी. 
अधिक खबरें
संत जोसेफ इंटर कॉलेज में नए भवन का किया गया शुभारंभ
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 10:29 PM

बसिया प्रखंड के कोनबीर नवाटोली स्थित संत जोसेफ इंटर कॉलेज में नए भवन का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम से किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आर्च बिशप डॉ फादर लीनुस पिंगल एक्का मौजूद रहे. बिशप डॉ फादर लीनुस पिंगल एक्का एवं उपस्थित सभी पुरोहितों के द्वारा मीसा पूजा कराकर विधि विधान के द्वारा नए भवन का शुभारंभ कराया गया.

तेनुघाट व्यवहार न्यायालय का सुरक्षा निरीक्षण, एसडीपीओ ने दिए निर्देश
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 10:17 PM

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) वशिष्ठ नारायण सिंह ने शुक्रवार को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय का सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया. उन्होंने न्यायालय परिसर के सभी हिस्सों का जायजा लिया, विशेषकर गेट नंबर 3 का, जो अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक, मुवक्किल और आम जनता के आने-जाने का मुख्य मार्ग है.

120 महिलाओं के नाम पर उठाया लोन, डेढ़ करोड़ की राशि लेकर युवक हुआ फरार
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 10:10 PM

गावां थाना क्षेत्र के जमडार निवासी रविशंकर मोदी नामक एक युवक ने गांव की ही 120 महिलाओं के नाम पर लोन उठाया, और करीब डेढ़ करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया है. बता दें कि बीते चार साल से रविशंकर मोदी लोन देने वाले कर्मियों से मिलकर महिलाओं को लोन दिलाने का काम करता था. फाइनेंस कर्मियों को खिला पिलाकर उन्हीं महिलाओं को लोन दिलाता था जिसका पैसा वो बेवकूफ बनाकर खाता से निकाल सके. यह वाकया करीब चार साल से चल रहा था. इस दौरान दो दर्जन से अधिक ऐसी महिलाएं थी जिनका लोन उसे बताए बगैर लिया और उसे नियमित समय पर चुका भी रहा था. यही कारण है कि महिलाओं को इस बात का पता देर से चला.

बुंडू : उत्कृष्ट कार्य करने पर मुखिया अंजना देवी को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने किया सम्मानित
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 9:59 PM

रांची जिला के बुंडू प्रखंड के ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने पर क्षमता संवर्धन कार्यशाला-सह-सम्मेलन कार्यक्रम में बुंडू प्रखंड के सुमानडीह पंचायत मुखिया अंजना देवी को उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजंत्री के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. अंजना देवी को सम्मानित करने पर बुंडू मुखिया संघ ने बधाई दी. बधाई देने वालो में रौशनी लंग, रेखा देवी, द्रौपदी देवी, सिद्धार्थ मुंडा, संदीप उरांव आदि प्रखंड के सभी मुखिया शामिल है.

गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से की मुलाकात
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 8:03 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुमला उपायुक्त करण सत्यार्थी को जिला के समग्र विकास हेतु किए गए उत्कृष्ट कार्यों को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लोक प्रशासन के क्षेत्र में "पीएम अवार्ड" सम्मान के लिए चयन होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी.