Saturday, Jul 27 2024 | Time 16:18 Hrs(IST)
 logo img
  • पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर हुई आंशिक सुनवाई, अगली सुनवाई में पूरी की जाएगी बहस
  • पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर हुई आंशिक सुनवाई, अगली सुनवाई में पूरी की जाएगी बहस
  • एक ऐसा राज्य जहां के लोगों को नहीं देना पड़ता है टैक्स, चाहे इनकम करोड़ों में क्यों न हो
  • जर्जर सडक के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन, धान रोप कर जताया विरोध
  • सांसद दीपक प्रकाश ने राज्यसभा में सिचिंत भूमि से सम्बंधित जानकारी मांगी, केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब
  • सांसद दीपक प्रकाश ने राज्यसभा में सिचिंत भूमि से सम्बंधित जानकारी मांगी, केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब
  • KKM कॉलेज के छात्रों पर लाठीचार्ज हेमंत सरकार की ताबूत में अंतिम कील साबित होगी : सांसद दीपक प्रकाश
  • KKM कॉलेज के छात्रों पर लाठीचार्ज हेमंत सरकार की ताबूत में अंतिम कील साबित होगी : सांसद दीपक प्रकाश
  • केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दिल्ली में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से की मुलाकात
  • केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दिल्ली में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से की मुलाकात
  • सफाई कर्मचारी के साथ दुष्कर्म मामले का आरोपी संजय सिंह को 4 साल की सजा
  • सफाई कर्मचारी के साथ दुष्कर्म मामले का आरोपी संजय सिंह को 4 साल की सजा
  • दुमका के हंसडीहा में युवक की हत्या कर पेड़ से लटकाया, शरीर पर मिले जख्म के निशान, जांच में जुटी पुलिस
  • लालपुर में SBI बैंक और ज्वेलरी दुकान में हुई लूटकांड मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला, सभी दोषियों को 5-5 साल की सजा
  • लालपुर में SBI बैंक और ज्वेलरी दुकान में हुई लूटकांड मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला, सभी दोषियों को 5-5 साल की सजा
झारखंड


Jharkhand Assembly Budget Session: जामताड़ा रेल हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग का उठा मामला, सदन की कार्यवाही 1 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

Jharkhand Assembly Budget Session: जामताड़ा रेल हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग का उठा मामला, सदन की कार्यवाही 1 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः झारखंड विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन आज (29 फरवरी) को आजसू विधायक डॉ लंबोदर महतो सदन के बाहर धरने पर बैठे. इस दौरान उन्होंने छोटा नागपुर की कुरमी /कुड़मी (महतो) तथा उत्तरी छोटानागपुर तथा संथाल परगना की घटवार जाति तथा कोल/ तेली को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग की. 



वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने सरकार से सूचना आयुक्तों का खाली पद भरने की मांग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब तो सदन में नेता प्रतिपक्ष आ गए है मनोनयन जल्द हो.



इरफान अंसारी ने की रेल हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग

सदन के माध्यम से जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार से रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की इसके साथ ही उन्होंने इस हादसे में घायल हुए लोगों के लिए भी मुआवजा की मांग की. 





प्रश्नकाल के शुरू होने के बाद सदन में मांडर से कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की का स्थगित सवाल सामने लाया गया. शिल्पी नेहा तिर्की ने पेसा कानून के नियमावली गठन का मामला सदन में उठाया


इसपर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है कैबिनेट से मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है TAC में भी इसको लेकर चर्चा हो चुकी है. 





वहीं, बीजेपी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने सुखाड़ का मामला उठाया. इस दौरान उन्होंने सुखाड़ के दायरे में किसानों के लंबित 31 लाख आवेदनों पर विचार करते हुए इन किसानों को मुख्यमंत्री राहत योजना से मदद देने की मांग की. 

 

इसपर जवाब देते हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि अब तक 13,66 लाख सुखाड़ पीड़ितों के बीच 478,4 करोड़ का भुगतान होने बात कही. मंत्री ने आगे कहा कि बचे हुए को राहत देने की प्रक्रिया चल रही है. जिनका सत्यापन हो चुका है उनको तीन महीने में लाभ मिलेगा. 





निर्दलीय विधायक सरयू राय ने चांडिल जलाशय के जल से जमशेदपुर एवं सीमावर्ती शहरी क्षेत्रों में पेयजल उपयोग का मामला उठाया. 

 

उनके इस मामले में बतौर मंत्री बसंत सोरेन ने पहली बार सवालों के जवाब दिए. बसंत सोरेन ने कहा कि डिमना लेक टाटा के अधीन है इसके लिए टाटा से बात करना होगा. टाटा अगर सहमत हुआ तो चांडिल डैम का पानी डिमना लेक में आएगा. उसे जलापूर्ति संभव होगा. मंत्री बसंत सोरेन ने जवाब देते हुए कहा कि खुद जाकर जगह का निरीक्षण कर बैठक करूंगा.





कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद ने राज्य की महिलाकर्मियों को शिशु देखभाल के लिए वेतन समेत 2 साल का अवकाश सुविधा देने का मामला उठाया. 

 

इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार जल्द इसपर निर्णय लेगी, प्रक्रिया जारी है फाइल वित्त विभाग में है.





12.00PM..शून्यकाल शुरू 

 

12.22PM..ध्यानाकर्षण शुरू 

 

बीजेपी लीडर और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के टिप्पणी पर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि आसान पर आरोप सही नहीं हैं इसपर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मेरे से कोई ठेस पहुंची है तो खेद प्रकट करता हूं. 



ध्यानाकर्षण के दौरान विधायक सीपी सिंह के ने एजेंसियों द्वारा योजना के लिए सड़कों को खोद कर छोड़ देने का मामला उठा. इस बीच विपक्ष ने सदन की कमिटी बनाकर राज्य की स्तिथि का आंकलन करवाने की मांग रखी. नगर विकास विभाग से संबंधित सवाल उठाए.

 

इसपर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि ये शिकायत लगातार मिल रही है. सरकार ऐसी कंपनी से बात करेगी. पत्राचार करेगी. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने इसके लिए प्रश्नकर्ता सीपी सिंह समेत तीन सदस्य को शामिल करके तीन सदस्यीय विधानसभा कमिटी बनाने का आग्रह किया. 



सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

सदन की कार्यवाही भोजनावकाश के लिए दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित





दोपहर 2 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद अनुदार की मांगों पर चर्चा की शुरूआत हुई. जिसमं कृषि विभाग के अनुदान की मांग पर भी चर्चा हुई. 

 

बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल ने अनुदान की मांगों पर कटौती का प्रस्ताव पेश किया. 

 

वहीं बोरियो से जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम ले भी अनुदान की मांग पर चर्चा में भाग लिए.

  

इस दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सदन पहुंचे. 

 

बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने भी चर्चा में भाग लिया

 

अनुदान की मांग पर चर्चा पूरी हुई इसके उपरांत राज्य सरकार में मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर सरकार का उत्तर दिया. 

 

इसके बाद सदन की कार्यवाही कल शुक्रवार (1 मार्च) के दिन के 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 


 

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. आज विधानसभा का बजट सत्र का पांचवां दिन है. इस सत्र में आज भी सदन में कई मुद्दों को लेकर शोर के आसार हैं. विपक्ष के विधायक सदन शुरू होने से पहले कई मामलों को लेकर प्रर्दशन करेंगे. इससे पहले चौथे दिन बीजेपी विधायक जेएसएसपी पेपर लीक मामले की सीबीई जांच कराने की मांग पर भी अड़े रहे. इनकी मांग अबुआ आवास के नाम पर भ्रष्टाचार की जांच कराने की भी रही. 


 

आज, 29 फरवरी को प्रश्नकाल, वाद-विवाद और इस पर सरकार का उत्तर आने के अलावा मतदान होगा. एक मार्च को प्रश्नकाल, अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान के अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय- व्यय के विनियोग विधेयक का उपस्थापन होगा. दो मार्च को प्रश्नकाल भी होगा. राजकीय विधेयक भी लाये जा सकते हैं. गैर सरकारी संकल्प भी लाया जा सकता है. बता दें कि बजट सत्र 2 मार्च तक चलेगा. इस छोटे सत्र को लेकर विपक्ष लगातार आवाज उठाते रहा है. 

 


 

बता दें, झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही के शुरू होने के पहले बीजेपी विधायकों ने सदन परिसर में कई मुद्दों पर जमकर प्रदर्शन और हंगामा किया. सदन के अंदर भी विपक्षी दल के विधायकों ने हंगामा किया गया. वहीं, सदन की कार्यवाही भोजनावकाश के लिए 2 बजे तक स्थगित कर दी गई थी. 
अधिक खबरें
सांसद दीपक प्रकाश ने राज्यसभा में सिचिंत भूमि से सम्बंधित जानकारी मांगी, केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब
जुलाई 27, 2024 | 27 Jul 2024 | 3:47 PM

राज्यसभा में भाजपा के सचेतक सह झारखंड़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्यसभा में अपने अतारांकित प्रश्न के माध्यम से झारखंड़ में सिचिंत भूमि से सम्बंधित जानकारी मांगी. सांसद दीपक प्रकाश ने पूछा कि झारखंड़ की कृषि जल पर निर्भरता देश की कुल कृषि जल पर निर्भरता की तुलना में काफी अधिक है. इसकी सुधार के लिए क्या कदम उठाये जा रहे है. दीपक प्रकाश के सवालों के जबाब में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के आर्थिक सांख्यिकी एवं मूल्यांकन के अनुसार वर्ष 2012-13 से 2021-22 में देश भर में बोए गए 141.01 मिलियन हेक्टेयर शुद्ध क्षेत्र में से लगभग 63.09 मिलियन हेक्टेयर असिंचित/वर्षा सिंचित है जो 44.7 प्रतिशत है. जबकि झारखंड के मामले में 1.38 मिलियन हेक्टेयर शुद्ध क्षेत्र में से 1.10 मिलियन हेक्टेयर असिंचित वर्षा सिंचित है जो 79.7 प्रतिशत है.

KKM कॉलेज के छात्रों पर लाठीचार्ज हेमंत सरकार की ताबूत में अंतिम कील साबित होगी : सांसद दीपक प्रकाश
जुलाई 27, 2024 | 27 Jul 2024 | 3:24 PM

पाकुड़ के KKM कॉलेज हॉस्टल के छात्रों पर रात के अंधेरे में झारखंड़ पुलिस के द्वारा की गयी लाठी चार्ज की भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने भर्त्सना की है. सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि अपनी माताओं और बहनों की बांग्लादेशी घुसपैठियों से रक्षा करने के उद्देश्य से पाकुड़ केकेएम कॉलेज हॉस्टल के छात्र एक विरोध मार्च निकालने व बांग्लादेशी घुसपैठ का विरोध करने वाले थे. लेकिन जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो उन्होंने इस रैली को रोकने को कहा. जब छात्र नहीं माने तो निर्दोष और निहत्थे छात्रों पर रात के अंधेरे में बेरहमी से बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया. इस घटना की जितनी भी निंदा और भर्त्सना की जाए, कम है.

सफाई कर्मचारी के साथ दुष्कर्म मामले का आरोपी संजय सिंह को 4 साल की सजा
जुलाई 27, 2024 | 27 Jul 2024 | 2:41 PM

अपर न्यायुक्त अमित शेखर की कोर्ट ने सफाई कर्मचारी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी संजय सिंह को 4 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर 6 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. बता दें कि सफाई कर्मचारी के साथ आरोपी अक्सर छेड़छाड़ करता था. एक दिन मौका पाकर आरोपी उसके साथ दुष्कर्म किया. मामले को लेकर रांची कोतवाली थाना में कांड संख्या 90/2020 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.

झारखंड हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, दिवंगत होमगार्ड जवान के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का आदेश
जुलाई 27, 2024 | 27 Jul 2024 | 2:29 PM

झारखंड हाईकोर्ट ने दिवंगत होमगार्ड जवान तारिणी कुमार ज्योतिषी के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का आदेश जारी किया है. बता दें कि वर्ष 2014 में होमगार्ड जवान तारिणी कुमार ज्योतिषी की ड्यूटी से लौटने के क्रम में मौत हो गई थी. जवान के परिजनों ने सरकार से अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की मांग की थी. पर अरकार के तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद तारिणी कुमार के बेटे राकेश कुमार ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. न्यायाधीश जस्टिस अम्बुज नाथ की कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए आश्रित बेटे को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का आदेश दिया है.

लालपुर में SBI बैंक और ज्वेलरी दुकान में हुई लूटकांड मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला, सभी दोषियों को 5-5 साल की सजा
जुलाई 27, 2024 | 27 Jul 2024 | 2:23 PM

अपर न्यायुक्त अमित शेखर की कोर्ट ने लालपुर में SBI बैंक और ज्वेलरी दुकान में हुई लूटकांड मामले में दोषी गौतम रविदास, संजय राम और राजू पांडे को 5-5 साल की सजा सुनाई है. साथ ही सभी पर 15-15 हजार का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना नहीं देने पर सभी को 9 माह का अतिरिक्त सजा भुगतना होगा. बता दें कि लूटकांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी रातु थाना के द्वारा की गई थी और प्राथमिकी भी रातु थाना में ही दर्ज की गई थी.