अभिषेक कुमार/न्यूज11 भारत
समस्तीपुर/डेस्कः बिहार के समस्तीपुर से जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेयपुर वाली में देर रात जहां आपसी विवाद में एक युवक की हत्या उसी के ग्रामीण दोस्त ने कर दी. हत्या करने वाला युवक ग्रामीण चिकित्सक है, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेयपुर चौक की है. जहां देर रात दुर्गा मंदिर के पास मृतक श्रीराम सिंह, जो मधेयपुर गांव के वार्ड 13 के रहने वाले थे, अपने ही दोस्त और ग्रामीण चिकित्सक मनीष कुमार राय के साथ बैठकर गांजा पी रहे थे.
इसी दौरान किसी पुराने विवाद को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गई. बताया जा रहा है कि हाथापाई के दौरान तेज धारदार हथियार, जो मृतक के पास था, आरोपी मनीष ने उससे छीन लिया और वार कर श्रीराम सिंह की हत्या कर दी. इस दौरान एक अन्य युवक भी बीच-बचाव में घायल हो गया है, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक की मां के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई और छापेमारी कर आरोपी ग्रामीण चिकित्सक मनीष कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया गया है. दलसिंहसराय के एसडीपीओ विवेक शर्मा ने जानकारी दी है कि हत्या का कारण पुराना आपसी विवाद था. आरोपी को अब न्यायालय भेजा जा रहा है.