सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया बैठक
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बीएलए यानी बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति के लिए मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि कुमार की अध्यक्षता में झारखंड के सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक हुई. बैठक में उपस्थित भाजपा की ओर से अधिवक्ता सह भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि हर विधानसभा में एक बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति, हर राजनीतिक पार्टी को करना है.
जिसको बीएलए वन कहा जाता है और हर विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर एक-एक बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति भी राजनीतिक पार्टियों को करना है, जिसको बीएलए टू कहा जाता है. बीएलए टू की नियुक्ति बीएल वन के द्वारा किया जाता है. चुनाव आयोग चुनाव के समय बीएलए टू को उस बूथ का मतदाता सूची भी उपलब्ध कराएगा.
इसके अलावा बीएलए टू अपने क्षेत्र के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़वा सकते हैं. बीएलए टू का उस बूथ के मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है. बीएलए वन एवं बीएलए टू बनाने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों को जिला में उपायुक्त, आरओ के साथ-साथ चुनाव आयोग को भी जमा करना है.
बीएलए की सूची बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के पास रहेगी एवं सभी बीएलओ का नाम और पता राजनीतिक पार्टी के पास रहेगी. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि बीएलए की नियुक्ति सभी पार्टियों के हित में है और इससे चुनाव प्रणाली और सुदृढ़ होगी. राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों में भाजपा, आजसू, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, बीएसपी, राजद, एवं सीपीआई के प्रतिनिधि मौजूद थे.