झारखंडPosted at: जुलाई 06, 2025 भरनो के पुराना थाना के पीछे एक घर में निकला 15 फीट लम्बा अजगर
वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर अमलीया में सुरक्षित छोड़ा
प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो /डेस्क: भरनो के पुराना थाना के पास एक ग्रामीण .घर में रविवार शाम को अचानक लगभग 15 फीट लम्बा एक अजगर .घुसने से अफरा तफरी मच गया, घर के अंदर एक बड़ा अजगर देखकर घरवालों का सांसे फूलने लगी.अजगर पूरे घर में घूम रहा था,वहीं घर .लोग काफी डरे हुए किसी तरह घर के बाहर निकलकर शोर मचाया. जिससे आसपास .लोग इकट्ठा हो गए, और घर के लोगो ने प्रशासन से उक्त अजगर को घर से निकालने की गुहार लगाई. अजगर निकलने इसकी सूचना वन विभाग गुमला को भी दी गई. काफी मशाकद के बाद ग्रामीणों ने अजगर सांप को पकड़ा और एक डब्बा में बंद कर दिया.इस संबंध में वन विभाग गुमला के प्रभारी वनपाल राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि भरनो में एक अजगर मिलने की सूचना वन विभाग को मिला इसके बाद वनकर्मी वहां पहुंचे और उक्त अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ते हुए यहां से लेजाकर अमलीया .घने जंगल को सुरक्षित छोड़ दिया गया.