न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के कोतवाली देवबंद क्षेत्र में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी द्वारा पति की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. मृतक की बहनों की शिकायत पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं. आरोप लगाया गया है कि प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को जहर देकर मार दिया हैं. युवक के साथ आरोपी पत्नी ने तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था.
बता दें कि तीन साल पहले पूर्व देहरादून निवासी विशाल सिंघल ने देवबंद निवास कशिश के साथ प्रेम विवाह किया था, जिसकी मौत तीन जुलाई 2025 को जहरीले पदार्थ के सेवन से हो गई. सात जुलाई को मृतक विशाल की बहन नंदनी और अपर्णा गोयल अपने परिजनों के साथ देवबंद कोतवाली पहुंची थी और उन्होंने अपनी भाभी पर भाई की हत्या का आरोप लगाया था.
बहनों ने जानकारी दी कि उनके भाई विशाल ने अपनी पत्नी को 2 जुलाई को किसी अन्य युवक के साथ लिया था, जिसके बाद युवक के साथ मारपीट कर जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई थी. बहन नंदनी की शिकायत पर पुलिस ने उसकी भाभी कशिश और उसके प्रेमी मनीष के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया हैं.
एसपी देहात सागर जैन ने जानकारी दी कि तीन जुलाई को मुजफ्फरपुर से युवक के जहरीले पदार्थ के सेवन के चलते मौत की सुचना मिली थी, जिसकी मुजफ्फरनगर में ही पोस्टमार्टम किया गया. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी हैं.