सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातु/डेस्क: एनटीपीसी की सहायक कंपनी पतरातू विद्युत उत्पादक निगम लिमिटेड (PVUNL) ने अशोक कुमार सेहगल का परियोजना .मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में स्वागत किया. परियोजना स्थल पर आगमन के अवसर पर विभागाध्यक्षों द्वारा श्री सेहगल का आत्मीय स्वागत किया गया.
सेहगल वर्ष 1989 में एनटीपीसी में (ET) के रूप में शुरू किया था . अपने तीन दशक से अधिक .प्रभावशाली करियर में उन्होंने दादरी, मौदा, विंध्याचल और तालचेर कणिहा जैसी अनेक प्रतिष्ठित परियोजनाओं में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाईं. उन्होंने ऑपरेशन, कंडीशन मॉनिटरिंग, टरबाइन सिस्टम्स एवं ओ एंड एम सहित कई महत्वपूर्ण तकनीकी क्षेत्रों में कार्य कर संगठन को उत्कृष्ट परिणाम प्रदान किए हैं.
यह भी पढ़ें: पुलिस के भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बोकारो थर्मल में सम्पन्न हुआ मुहर्रम पर्व