
News 11 Bharat | जुलाई 10, 2025
पतरातू प्रखंड के पालू, रोहचाप, तिलैया टांड़, गरेवा टांड़,कोतो, शाह कालोनी,टेरपा, पोस्ट आफिस से दो बस कुल 154 बोल बम का कांवरिया देवघर बाबा धाम के लिए रवाना हुए. माननीय विधायक श्री रोशन लाल चौधरी जी ने सभी कांवरियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और बसों को रवाना किया गया.