झारखंडPosted at: जुलाई 12, 2025 झारखंड का अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नेत्र अस्पताल लगभग बनकर तैयार
दो महीनों में नेत्र रोगी करा पायेंगे यहां अपना इलाज
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के नेत्र रोगियों के लिए रांची के रिम्स की तैयार हो रही नई बिल्डिंग में तैयार हो रहे अत्याधुनिक अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीक की सेवा सुधिवा मिलने वाली है. यहां पर नेत्र रोग से पीड़ित और नेत्र से जुड़ी बीमारियों का इलाज करा पायेंगे. नेत्र रोगियों के लिए खुशी की बात यह है कि यहां कॉर्निया ट्रांसप्लांट की भी सुविधा यहां उपलब्ध हो सकेगी. उम्मीद की जा रही है कि नेत्र रोगियों को दो महीने में यह सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. मुख्य बिल्डिंग का काम अब अपने अंतिमचरण में है. प्रबंधन की ओर से पहले यह बताया गया था कि अस्पताल का काम जून महीने तक पूरा हो जायेगा, लेकिन अब बताया जा रहा है कि भवन का पूरा कार्य जुलाई तक पूरा हो जायेगा. यानी जुलाई के अंत या अगस्त में भवन रिम्स को हैंडओवर कर दिया जायेगा.