न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर झारखंड बीजेपी भी उत्साहित दिख रही है. झारखंड बीजेपी के नेताओं का कहना है कि हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं. वह पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे. चार राज्यों के मुख्यमंत्री एवं उनके प्रतिनिधि, साथ ही कई अधिकारी भी इसमें उपस्थित रहेंगे.
भाजपा कार्य समिति सदस्य रमेश सिंह ने कहा कि पूरे देश को एक नजरिया से देखते हैं और हम कार्यकर्ताओं के लिए वह प्रेरणा स्रोत हैं. कल हम लोग बड़े धूमधाम से उनका एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे.
वहीं, बीजेपी महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि हम कार्यकर्ताओं के लिए अत्यंत ही गर्व का विषय है. भले ही उनका आगमन यह पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए होना है, लेकिन यह रांची में हो रहा है और हम कार्यकर्ता उनका स्वागत कर सकेंगे.
बीजेपी के प्रदेश मंत्री सरोज सिंह ने कहा कि राज्य सरकार कई बिंदुओं पर चर्चा करेगी. उसमें बकाया राशि की मांग भी रखने वाली है. पहले राज्य सरकार जो राशि खर्च की है उसका ब्योरा दे और राशि खर्च नहीं कर पा रही है उसका भी ब्योरा देना चाहिए. सिर्फ जनता को भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा है.