झारखंडPosted at: जुलाई 06, 2025 यूनियन बैंक के पास मुख्य सड़क पर जानलेवा गड्ढा, राहगीरों को हो रही परेशानी
अरविंद विश्वकर्मा/न्यूज 11 भारत
सिल्ली/डेस्क: रांची पुरुलिया मुख्य सड़क पर यूनियन बैंक मुरी के पास सड़क पर गड्ढा हो जाने से राहगीरों को चलने में काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है. बताते चलें कि रांची से बंगाल के पुरूलिया जिले को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है. यह गड्ढा सड़क के तीन मुहाने पर बना हुआ है. इसी रास्ते से रोजाना तकरीबन हजारों लोग आना-जाना करते हैं. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज जाने का भी एकमात्र मुख्य रास्ता है. इसी सड़क के किनारे यूनियन बैंक की शाखा स्थित है जहां प्रतिदिन लोगों का आना-जाना लगा रहता है. झारखंड सीमा पर पश्चिम बंगाल के सटे इलाकों के लोगों के लिए मुरी जंक्शन जाने का एकमात्र सड़क है. मुख्य सड़क होने के कारण रोजाना बड़े-बड़े अधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों का आना-जाना लगा रहता है परंतु अभी तक किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं गया है. प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार दो पहिया वाहन सवार लोगों को कई बार गिरते हुए देखा गया है