Thursday, Jul 10 2025 | Time 06:36 Hrs(IST)
झारखंड


अशोक कुमार सहगल ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के CEO का कार्यभार संभाला

अशोक कुमार सहगल ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के CEO का कार्यभार संभाला

 


सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत

 

पतरातु/डेस्क: अशोक कुमार सहगल ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL), पतरातू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer – CEO) के रूप में दिनांक 6 जुलाई 2025 को पदभार ग्रहण किया. पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL), NTPC और JBVNL का संयुक्त उपक्रम की स्थापना झारखंड में 4000 मेगावाट क्षमता का आधुनिक ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करने के लिए किया गया था. इसकी पहली चरण की परियोजना 2400 MW (3X800)  मेगावाट की है, जिसमें से पहली इकाई का कार्य बहुत तेज़ी से चल रहा है.

 

सहगल, एनटीपीसी में 35 वर्षों से अधिक का समृद्ध और बहुआयामी अनुभव रखते हैं. उन्होंने वर्ष 1989 में एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के रूप में NTPC में कमीशनिंग एंड टेस्टिंग डिपार्टमेंट से अपनी अपनी सेवा शुरू की और तब से वे संचालन, अनुरक्षण, टरबाइन तकनीक, परियोजना प्रबंधन, प्लांट ओवरऑल ऑपरेशन, तथा कॉर्पोरेट मानीटरींग जैसे विविध तकनीकी और प्रबंधकीय क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देते आए है.

तालचर कनिहा में परियोजना प्रमुख (BUH) के तौर पर कार्य किया .इस दौरान तालचर प्रोजेक्ट ने कई महत्वपूर्ण कीर्तिमान स्थापित किया और एनटीपीसी में अग्रणी परियोजना बना .

 

शैक्षणिक पृष्ठभूमि की बात करें तो सहगल ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक (B.E.) उपाधि प्राप्त की है, इसके अतिरिक्त उन्होंने IIT दिल्ली से पावर इंजीनियरिंग में एम.टेक,  भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) बेंगलुरु से उच्च प्रबंधन प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं , इग्नू से फाइनेंस में पी.जी. डिप्लोमा, इसके अतिरिक्त, उन्होंने अमेरिका के सिलिकॉन वैली में एडवांस मैनेजमेंट प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है, जिससे उनके नेतृत्व कौशल और वैश्विक दृष्टिकोण को और सुदृढ़ता मिली है. उनका यह बहुआयामी शैक्षणिक और व्यावसायिक अनुभव संगठन को तकनीकी उत्कृष्टता और परियोजना को नई दिशा और निर्धारित लक्ष्यों  को प्राप्त  करने  में उत्कृष्ट मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.

सहगल अपने सौम्य व्यवहार, नेतृत्व क्षमता, तकनीकी कुशलता एवं व्यावसायिक निर्णयशक्ति के लिए जाने जाते हैं. उनके नेतृत्व में PVUNL अपनी निर्माणाधीन 3x800 मेगावाट ताप विद्युत परियोजना के कार्यान्वयन में और भी गति  प्रदान  करेंगे तथा झारखंड राज्य के ऊर्जा परिदृश्य को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका  निभाएंगे.

 


 

अधिक खबरें
राष्ट्रव्यापी हड़ताल  के समर्थन में सिल्ली आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:52 PM

यूनियनों की आम हड़ताल का समर्थन करते हुए सिल्ली प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका बुधवार को हड़ताल में रही एवं 17 सूत्री मांगों के समर्थन मे सिल्ली प्रखंड मुख्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया. वहीं रसोईया हड़ताल से बाहर रही. आंगनबाड़ी सेविका का आरोप है कि आंगनबाड़ी कर्मियों का मानदेय, सेवा शर्तें, स्थायीकरण और सामाजिक सुरक्षा

जंगली बन्दर के हमले से 73 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:44 PM

मुरी ओपी अंतर्गत कोकोराना गांव में जंगली बन्दर के हमले से 73 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज सिंहपुर नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं घटना की सूचना पाकर रांची के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी नर्सिंग होम पहुंचे एवं घायल से मुलाकात कर हालचाल जाना. जानकारी के मुताबिक कोकोराना निवासी श्रीपद महतो की पत्नी

चंदवा प्रखंड में लगभग 150 अबुआ आवास लाभुकों का कराया गया गृह प्रवेश
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:37 PM

: झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास को पूर्ण कर चुके लाभुकों का गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार को प्रखंड के सभी पंचायतों में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 150 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. गृह प्रवेश कार्यक्रम के मौके पर जिले के उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद एवं बीडीओ चंदन

देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में  ईसीआरईयू ने आम सभा का किया आयोजन
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:29 PM

केंद्रीय ट्रेड यूनियन द्वारा देशव्यापी हड़ताल के समर्थन मे ईसीआरईयू पतरातू द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता पतरातु शाखा के सचिव संजीव कुमार ने की .इसमें केंद्रीय महासचिव मृत्युंजय कुमार भी उपस्थित थे. सभा के माध्यम से कहा गया कि चार श्रम कानून को रद्द करने ,एनपीएस यूपीएस रद्द कर ओपीएस बहाल करने निजीकरण

अमर कुमार बाउरी ने नव मनोनीत सांसद प्रतिनिधि सिमंत कुमार उरांव को दी बधाई
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:22 PM

सांसद ढुल्लू महतो ने धनबाद संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत चंदनकियारी प्रखंडों में पार्टी के प्रति समर्पित रहने वाले कार्यकर्ता सिमंत कुमार उरांव को प्रखंड का अनुसूचित जनजाति अनुसुचितजाति,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सांसद प्रतिनिधी मनोनीत किया गया है. सांसद प्रतिनिधि बनने के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चंदनकियारी के पूर्व विधायक