कुमार गौरव/न्यूज 11 भारत
मधुबनी/डेस्क: मधुबनी पुलिस को काफी मेहनत के बाद उस समय बड़ी सफलता मिली जब नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने एक बैंक से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया .पूछताछ में उसे उक्त व्यक्ति ने अपना परिचय देने के साथ ही अपने गिरोह का खुलासा करते हुए कहा कि वह तिवारी गैंग का सदस्य हैं जिनका काम पूरे भारत में लोगों से रुपए लूटने छीनने और ठगैती करने का है .
उक्त खुलासा मधुबनी के नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने मधुबनी नगर थाने पर पत्रकारों के समक्ष करते हुए बताया कि बीते दिनों मधुबनी शहर के बैंक से रुपए निकाल कर घर जा रहे हैं एक बुजुर्ग व्यक्ति के शरीर पर मैला डालकर उनसे 50,000 रुपए झपट्टा मारकर बदमाश भाग निकला था .
बदमाशों जिसके बाद नगर थाना अध्यक्ष ने काफी मशक्कत से छानबीन की और कई सारे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला इसके बाद मिले सुराग के आधार पर इन्हें एक बैंक से एक बदमाश को संदिग्ध स्थिति में हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिसके बाद .
पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस ने इसकी इसकी निशानदेही पर वैशाली और बेगूसराय में छापेमारी कर इस बदमाश के अन्य सदस्यों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ किया . जिसके बाद में कई मामलों में संलिप्त होने के बाद इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया .
थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने वैशाली में छापेमारी कर वहां से एक बदमाश व बेगूसराय के फुलवरिया थाना क्षेत्र के तिवारी टोला में छापेमारी कर वहां से भी एक बदमाश को गिरफ्तार किया थाना अध्यक्ष ने बताया कि बेगूसराय के फुलवरिया थाना क्षेत्र के तिवारी टोला से गिरफ्तार गार्ड तिवारी और गोपाल तिवारी गिरफ्तार बदमाशों ने स्वीकृति बयान में स्वीकार किया है कि इन लोगों की सदस्यों की एक 6 सदस्यों की एक टोली रहती है वह टोली बैंक में निगरानी और फिर झपट्टा मारने का काम को अंजाम देता है या नहीं तो पिस्टल दिखा करके भी लूटने का काम करता है .उनके गैंग में तकरीबन तीन दर्जन के आसपास सदस्य शामिल है .
यह इतने शातिर बदमाश हैं कि अपने पास आधार ,कार्ड पैन कार्ड और मोबाइल नहीं रखते हैं ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके . गिरोह के उन सदस्यों की सेवा की जा रही है जिन्हें जल्दी विभिन्न जगहों से गिरफ्तारी पुलिस कर लेगी.
यह भी पढ़ें: महागामा में नो एंट्री उल्लंघन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई भारी वाहन जब्त