आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत
कोडरमा/डेस्क: 1997 में लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में बनीं राष्ट्रीय जनता दल(राजद) का 29 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ शनिवार को मनाया गया. स्थापना दिवस पर झुमरीतिलैया के विशुनपुर आश्रम रोड स्थित राजद प्रधान कार्यालय में पार्टी का झंडा नगर अध्यक्ष घनश्याम तुरी ने फहराया.साथ ही केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया.स्थापना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष घनश्याम तुरी ने किया. जबकि संचालन अब्दुल वाहिद ने किया. वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का गठन गरीब, गुरबों और शोषितों की आवाज़ बुलंद करने के लिए की गई थी.
सामाजिक परिवर्तन के योद्धा लालू प्रसाद यादव ने हाशिये पर खड़े अंतिम व्यक्ति को अन्याय के ख़िलाफ़ उठ खड़े होने की ताक़त दी. संविधान और लोकतंत्र की ताकत ने परिवर्तन की राह सुनिश्चित किया और सामाजिक न्याय के नारे को मुकम्मल किया. वक्ताओं ने कहा कि देश मे अब सत्ता का चरित्र और चेहरा बदल गया है, साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के जरिये ग़रीबो, पिछड़ो और दलितों, अकलियतों की एकता को तोड़ा जा रहा.बाबा साहब के संविधान को बदलकर आरएसएस की विचारों को थोपा जा रहा. इसका उदाहरण बिहार में मतदाता पुनरीक्षण कार्य है, जिसमे वोट करने का अधिकार ही छीनने की साज़िश रची जा रही है.
बिहार के करोड़ो नागरिकों को उनके अधिकार से वंचित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बिहार का ये मॉडल देश भर में लागू किया जाएगा, ताकि ग़रीब वंचितों की आवाज बुलंद करने वाली पार्टी सत्ता में आकर बीजेपी-आरएसएस को चुनौती ही नही दे सकें. राजद नेताओ ने सामाजिक-लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और साम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया.साथ ही स्थापना दिवस पर राजद नेताओ-कार्यकर्ताओ ने संविधान-लोकतंत्र और इंसानियत बचाने का संकल्प लिया.
धन्यवाद ज्ञापन महेश दास ने किया. मौके पर टुकलाल यादव,शंकर दयाल यादव,सुभाष मोदी, सुरेश तुरी,कुलदीप यादव, विजय यादव,रामाकांत कुमार, आंनद चंद्रवंशी, अजित विश्वकर्मा, मनीष कुमार, रामसहाय तुरी,सुलेखा देवी, जीवलाल यादव, संजय यादव, किशोरी यादव,वीरेंद्र सिन्हा, कृष्णा तुरी, जैकी यादव, शंभु पासवान, मारिया गोरैती,अशोक यादव, सुजीत राम आदि मौजूद थे.
जिलेभर में मना राजद का स्थापना दिवस
राजद के 29 वें स्थापना दिवस पर जिलेभर में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही सभी प्रखंडो व नगर निकाय क्षेत्र में पार्टी का झंडा फहराया गया. डोमचांच के कर्पूरी ठाकुर चौक के समीप नगर पंचायत और प्रखण्ड राजद ने संयुक्त रूप से स्थापना दिवस मनाया. वहीं लोकाई मैदान में नगर पंचायत कोडरमा और प्रखण्ड कमेटी कोडरमा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया. मरकच्चो स्टेडियम में राजद कार्यकर्ताओ ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया,वहीं प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक दास ने झंडोतोलन किया.
सतगावां प्रखण्ड के बासोडीह में पार्टी का झंडा फहराया गया और आम लोगों के बीच लड्डू का वितरण किया गया. जयनगर और चंदवारा में भीम यादव और राजेंद्र यादव के नेतृत्व में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोडरमा नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ कमाल उद्दीन, कोडरमा प्रखण्ड अध्यक्ष मो मुबारक, नगर पंचायत, डोमचांच अध्यक्ष संतोष कुमार चंद्रवंशी,डोमचांच प्रखण्ड अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद, सतगावां प्रखण्ड अध्यक्ष अमर कुमार, मरकच्चो प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक दास, जयनगर प्रखण्ड अध्यक्ष भीम यादव, चंदवारा प्रखण्ड अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया. जिलेभर में आयोजित कार्यक्रम में राजद के समर्पित कार्यकर्ताओ व नेताओ हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें: मुहर्रम को लेकर गांडेय अंचल के तीन थानों की पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च