न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के दीपाटोली स्थित क्यूरेस्टा अस्पताल में इलाजरत पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से राज्य की कृषि ,पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मुलाकात की . इस दौरान उन्होंने विमल लकड़ा की पत्नी कांति बा और समाजसेवी अनिल अभिताभ पन्ना ने घटना की विस्तृत जानकारी ली.
विमल लकड़ा के स्वास्थ्य में हो रहा है लगातार सुधार
विमल लकड़ा के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है . डॉक्टरों की टीम उनके बेहतर इलाज और देखभाल में दिन रात लगी है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विमल लकड़ा को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है . उन्होंने कहा है कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वो जल्द से जल्द स्वस्थ हो कर अपने परिवारजनों के बीच पहले की तरह हंसी खुशी जीवन व्यतीत करें .