झारखंडPosted at: जुलाई 12, 2025 भारी बारिश में सिल्ली के सीटकाडीह में पुलिया बही, ग्रामीणों को हो रही परेशानी
अरविन्द विश्वकर्मा/न्यूज 11 भारत
सिल्ली/डेस्क: सिल्ली प्रखण्ड के सीटकाडीह गांव में पिछले दिनों से लगातार हो रहे वर्ष के कारण पुलिया बह जाने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी की सूचना पाकर सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो गांव पहुंचे एवं ग्रामीणों से मिले एवं जल्द से जल्द मरामत कराने का आश्वासन दिया. इसके अलावे वर्षा से गांव में जिनके मकान ढह गया है विधायक ने उनसे भी मुलाकात कर जानकारी ली. इस मौके पर अशोक महतो, झामुमो कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे.