ब्योमकेश मिश्रा//न्यूज 11 भारत
चंदनकियारीडेस्क: प्रखंड के बरमसिया ओपी स्थित फुसरों गांव में जंगल से दौड़ता आया हिरण एक मुंडेर कुएं में घुस गया। कुएं में घुसे हिरण को तो ग्रामीणों ने तत्काल ही बाहर निकालकर इसकी सूचना स्थानीय ओपी और वन विभाग के अधिकारियों को दिया,परंतु विभागीय अधिकारी के पहुंचने में देरी के कारण उक्त हिरण की मौत हो गई। जिसके शव को शाम को जब्त कर गांव पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना शुक्रवार दिन के ग्यारह बजे की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त हिरण निकटवर्ती पश्चिमबंगाल के जंगल की ओर से दौड़ता हुआ गांव में पहुंचा और वहां स्थित मुंडेर कुएं में घुस गया। काफी मशक्कत के बाद हिरण को सकुशल निकाल लिया गया,परंतु उसके मुंह से खून की धार बह रही थी। जिसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को तत्काल ही ग्रामीणों द्वारा दिया गया,परंतु वे यहां पहुंचने में शाम के पांच बजा दिए। जिस कारण जख्मी हिरण को ससमय इलाज के लिए नही पहुंचाया जा सका और रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: रद्द नहीं होगी गोड्डा होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की मान्यता, डॉ. इरफान अंसारी का बड़ा बयान