न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कोडरमा के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पैसे निकालने आई एक महिला से मदद करने के बहाने 500 रु. की ठगी की गई हैं. दरअसल, कोडरमा में सोमवार को एक महिला से बैंक में 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला, जो अड्डी बंगला वार्ड नंबर 14 की निवासी हैं, उसने तिलैया थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
गुड़िया देवी ने बताया कि उनके पति की तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने रुपये निकालने के लिए स्टेट बैंक का रुख किया. वहां उन्होंने छह लाख रुपये की निकासी के लिए चेक प्रस्तुत किया, लेकिन चेक में त्रुटि के कारण उसे वापस कर दिया गया. इस दौरान, गुड़िया देवी ने बैंक परिसर में मौजूद एक युवक से मदद मांगी, जिसने उनकी सहायता से छह लाख रुपये निकाले। युवक ने उन्हें साढ़े पांच लाख रुपये दिए और शेष 50 हजार रुपये देने का कहकर वहां से फरार हो गया.
थोड़ी देर बाद युवक नहीं मिला तो उसे ठगे जाने का एहसास हुआ. गुड़िया देवी ने जब इस मामले की शिकायत बैंक के प्रबंधक से की, तो उन्होंने उसे पुलिस थाने जाने की सलाह दी. गुड़िया देवी ने बताया कि वह अपने कैंसर पीड़ित पति के इलाज के लिए पैसे निकालने बैंक गई थी. गुड़िया के आवेदन पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपित की पहचान के लिए बैंक के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की समीक्षा की जा रही है.