Monday, Jul 7 2025 | Time 08:53 Hrs(IST)
  • पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर व पेड़ लगाकर वन बचाओ जन जागृति अभियान समिति ने मनाया वन महोत्सव
  • आज से दो दिन तक बंद रहेगा पहाड़ी मंदिर, जीर्णोद्धार कार्य के चलते लिया गया फैसला
  • झारखंड में बारिश का कहर! 8 जिलों में आंधी तूफान की संभावना: कई जिलों में बाढ़ की चेतावनी
  • MS Dhoni Birthday: छोटे शहर से निकलकर रचा इतिहास, भारत को दिलाया वर्ल्ड कप आज भी IPL में छाए है माही
झारखंड


राष्ट्रीय जनता दल का 29वां स्थापना दिवस मना, कटा केक, फहराया गया राजद का झंडा

सामाजिक-लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का आह्वान
राष्ट्रीय जनता दल का 29वां स्थापना दिवस मना, कटा केक, फहराया गया राजद का झंडा

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत


कोडरमा/डेस्क: 1997 में लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में बनीं राष्ट्रीय जनता दल(राजद) का 29 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ शनिवार को मनाया गया. स्थापना दिवस पर झुमरीतिलैया के विशुनपुर आश्रम रोड स्थित राजद प्रधान कार्यालय में पार्टी का झंडा नगर अध्यक्ष घनश्याम तुरी ने फहराया.साथ ही केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया.स्थापना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष घनश्याम तुरी ने किया. जबकि संचालन अब्दुल वाहिद ने किया. वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का गठन गरीब, गुरबों और शोषितों की आवाज़ बुलंद करने के लिए की गई थी.


सामाजिक परिवर्तन के योद्धा लालू प्रसाद यादव ने हाशिये पर खड़े अंतिम व्यक्ति को अन्याय के ख़िलाफ़ उठ खड़े होने की ताक़त दी. संविधान और लोकतंत्र की ताकत ने परिवर्तन की राह सुनिश्चित किया और सामाजिक न्याय के नारे को मुकम्मल किया. वक्ताओं ने कहा कि देश मे अब सत्ता का चरित्र और चेहरा बदल गया है, साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के जरिये ग़रीबो, पिछड़ो और दलितों, अकलियतों की एकता को तोड़ा जा रहा.बाबा साहब के संविधान को बदलकर आरएसएस की विचारों को थोपा जा रहा. इसका उदाहरण बिहार में मतदाता पुनरीक्षण कार्य है, जिसमे वोट करने का अधिकार ही छीनने की साज़िश रची जा रही है.


बिहार के करोड़ो नागरिकों को उनके अधिकार से वंचित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बिहार का ये मॉडल देश भर में लागू किया जाएगा, ताकि ग़रीब वंचितों की आवाज बुलंद करने वाली पार्टी सत्ता में आकर बीजेपी-आरएसएस को चुनौती ही नही दे सकें. राजद नेताओ ने सामाजिक-लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और साम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया.साथ ही स्थापना दिवस पर राजद नेताओ-कार्यकर्ताओ ने संविधान-लोकतंत्र और इंसानियत बचाने का संकल्प लिया.


 धन्यवाद ज्ञापन महेश दास ने किया. मौके पर टुकलाल यादव,शंकर दयाल यादव,सुभाष मोदी, सुरेश तुरी,कुलदीप यादव, विजय यादव,रामाकांत कुमार, आंनद चंद्रवंशी, अजित विश्वकर्मा, मनीष कुमार, रामसहाय तुरी,सुलेखा देवी, जीवलाल यादव, संजय यादव, किशोरी यादव,वीरेंद्र सिन्हा, कृष्णा तुरी, जैकी यादव, शंभु पासवान, मारिया गोरैती,अशोक यादव, सुजीत राम आदि मौजूद थे.


जिलेभर में मना राजद का स्थापना दिवस


राजद के 29 वें स्थापना दिवस पर जिलेभर में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही सभी प्रखंडो व नगर निकाय क्षेत्र में पार्टी का झंडा फहराया गया. डोमचांच के कर्पूरी ठाकुर चौक के समीप नगर पंचायत और प्रखण्ड राजद ने संयुक्त रूप से स्थापना दिवस मनाया. वहीं लोकाई मैदान में नगर पंचायत कोडरमा और प्रखण्ड कमेटी कोडरमा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया. मरकच्चो स्टेडियम में राजद कार्यकर्ताओ ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया,वहीं प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक दास ने झंडोतोलन किया.


सतगावां प्रखण्ड के बासोडीह में पार्टी का झंडा फहराया गया और आम लोगों के बीच लड्डू का वितरण किया गया. जयनगर और चंदवारा में भीम यादव और राजेंद्र यादव के नेतृत्व में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोडरमा नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ कमाल उद्दीन, कोडरमा प्रखण्ड अध्यक्ष मो मुबारक, नगर पंचायत, डोमचांच अध्यक्ष संतोष कुमार चंद्रवंशी,डोमचांच प्रखण्ड अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद, सतगावां प्रखण्ड अध्यक्ष अमर कुमार, मरकच्चो प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक दास, जयनगर प्रखण्ड अध्यक्ष भीम यादव, चंदवारा प्रखण्ड अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया. जिलेभर में आयोजित कार्यक्रम में राजद के समर्पित कार्यकर्ताओ व नेताओ हिस्सा लिया.


यह भी पढ़ें: मुहर्रम को लेकर गांडेय अंचल के तीन थानों की पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च


 
अधिक खबरें
बुंडू NH-33 पर बड़ा हादसा, सरसों तेल से भरा मिनी ट्रक पलटा, लाखों के सरसों तेल का नुकसान
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 10:42 PM

ड सरसों तेल की पेटियां भरी हुई थीं, जिनके पलटने से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए और तेल की पेटियां उठाकर ले जाने लगे

दिनदहाड़े बीच सड़क पर तलवार से मारकर व्यवसायी की हत्या, सनसनी का माहौल
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 10:32 PM

गुमला शहर के जाने-माने व्यवसायी सिसई रोड निवासी विनोद जाजोदिया की रविवार को अपराधियों ने दिन-दहाड़े तलवार से मारकर हत्या कर दी. इसमें विनोद के बेटे गोविंद जाजोदिया ने सफलता हासिल की है. इससे परिवार में खुशी का माहौल था. खुशी के बीच यह हमला हुआ. हमले में उनकी एक आंख भी निकल गयी और सिर फट गया.

यूनियन बैंक के पास मुख्य सड़क पर जानलेवा गड्ढा, राहगीरों को हो रही परेशानी
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 9:51 PM

रांची पुरुलिया मुख्य सड़क पर यूनियन बैंक मुरी के पास सड़क पर गड्ढा हो जाने से राहगीरों को चलने में काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है. बताते चलें कि रांची से बंगाल के पुरूलिया जिले को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है. यह गड्ढा सड़क के तीन मुहाने पर बना हुआ है. इसी रास्ते से रोजाना तकरीबन हजारों लोग आना-जाना करते हैं. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज जाने का भी एकमात्र

दामोदर में डूबे पुत्र की तलाश में मदद की आस में भटकता रहा पिता, तीन दिनों बाद ग्रामीणों ने बरामद किया शव
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 9:41 PM

शुक्रवार को दामोदर में डूबा महाल गांव निवासी नव बनर्जी के 25 इकलौता वर्षीय पुत्र विशाल का शव 30 किमी दूर दामोदर के करगली घाट से ग्रामीणों के प्रयास से रविवार की शाम बरामद हुआ. इस दौरान बेसहारा पिता ने स्थानीय अमलाबाद ओपी से लेकर सीमावर्ती सुदामडीह थाना पुलिस के अलावे सांसद विधायक से भी नदी में डूबे पुत्र

भरनो प्रखंड के 3 गांवों में भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की घुरती रथयात्रा हुई संपन्न
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 9:34 PM

भरनो प्रखंड के समसेरा करंजटोली,करौंदाजोर और करंज गांव स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ,बलभद्र और माता सुभद्रा की घूरती रथ यात्रा का आयोजन बड़े ही भव्य और श्रद्धामय वातावरण में संपन्न हुआ.भगवान जगन्नाथ अपने मौसी बाड़ी (गुंडिचा मंदिर) से 9 दिन में रथ पर सवार होकर देवालय लौटे.इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु भक्तगण