राजन पाण्डेय/न्यूज 11 भारत
चैनपुर//डेस्क: चैनपुर में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समुदाय द्वारा मुहर्रम का पर्व रविवार को शांति, सौहार्द और भाईचारे .साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड मुख्यालय के सिल्फरी में अलम का प्रदर्शन किया गया, जहां जंगी दस्तों ने विभिन्न प्रकार के करतब दिखाए. मुस्लिम युवकों ने प्रतीकात्मक हथियारों से युद्ध कला का प्रदर्शन किया, जो कर्बला के भीषण युद्ध का प्रतीक था. इस मौके पर सदर शकील खान ने बताया कि युद्ध कला का प्रदर्शन कर्बला के उस भीषण युद्ध का प्रतीक है जिसमें इमाम हुसैन ने अपने पूरे कुनबे के साथ शहादत दी थी. उन्होंने यह भी कहा कि मुहर्रम पर्व पर इमाम हुसैन की शहादत को याद किया जाता है और उनके दिखाए रास्ते पर चलने की नसीहत दी जाती है. चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह त्योहार हमें धैर्य, बलिदान और सत्यनिष्ठा का महत्व सिखाता है. शांति व्यवस्था बनाए रखने .लिए चैनपुर थाना के जवान सड़कों पर गश्त करते रहे.