न्यूज 11 भारत
चंदवा/डेस्क: जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह शनिवार को चंदवा प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में कामता पंचायत अंतर्गत चटूआग गांव के आदिम जनजाति किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण किया. इसके उपरांत किसानों के हितार्थ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं मिलने वाले सुविधाओं की जांच के साथ किसानों की ओर से मिल रही शिकायत के निवारण को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने चंदवा के विभिन्न कृषि बीज दुकानें का औचक निरीक्षण भी किया.
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने दुकान के संचालको से दुकान संचालन संबंधी दस्तावेज, बेची जा रही बीज एवं उर्वरा की गुणवत्ता एवं रख रखाव की जांच की. जांच दौरान दुकानों से बीज एवं उर्वरा का सेंपल भी एकत्र किया. उन्होंने कहा कि जांच में जिनके सेंपल में कमी पाई जाएगी, उनके विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की जाएगी. विदित हो कि राज्य सरकार के द्वारा सब्सिडी दर पर उपलब्ध कराई गई धान मक्का उड़द व अरहर की बीज बिक्री को लेकर चंदवा लैंपस व अन्नपूर्णा बीज भंडार को अधिकृत किया गया है.
लेकिन किसानों की शिकायत थी कि कुछ अनाधिकृत दुकानदार द्वारा किसानों को गुमराह कर सब्सिडी बीज के नाम सस्ता व निम्न गुणवत्ता की बीज बिक्री की जा रही थी. जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान व सरकार की योजना पर भी ग्रहण लग रहा था. जिला कृषि पदाधिकारी के जांच पड़ताल के बाद कई दुकानदारों में हड़कंप देखा जा रहा है. निरीकण के मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार पाण्डेय समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.