झारखंडPosted at: जुलाई 10, 2025 जमशेदपुर के बिष्टुपुर में विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि को अपराधियों ने मारी गोली, TMH अस्पताल में चल रहा इलाज
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: जमशेदपुर के बिष्टुपुर बीच बाजार में एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. युवक अपने परिवार के साथ बिस्टुपुर के खाओ गली में नाश्ता कर रहा था. घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो अपराधियों नें घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. आनन-फानन में घायल युवक को टीएमएच अस्पताल में भर्ती किया गया. घायल युवक की पहचान रमेश सिंह के रूप में हुई है. वह चक्रधरपुर के रहने वाले है और चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना बिष्टुपुर थाना क्षेत्र की है.