ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: उपायुक्त अजायनाथ झा के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सरकारी योजनाओं के निरीक्षण व जनता से संवाद कार्यक्रम को लेकर शनिवार को चंदनकियारी पहुंची. अनुमंडल पधाधिकारी प्रांजल ढांडा ने महाल पूर्वी स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र का बदहाली देख भावुक हो गई. इस दौरान उन्होंने केंद्र के चिकित्सा व्यवस्था व उपक्रमों का निरीक्षण मोबाइल का लाइट जलाकर किया. जहां छत से चू रही बारिश के पानी को सहिया द्वारा इकट्ठा कर बाहर फेंका जा रहा था. दूसरी ओर उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमलाबाद के जर्जर भवन को देख इसकी मरम्मती को तत्काल ही प्राक्कलन बनाकर जिले को भेजने का निर्देश बीडीओ को दिया.
इस दौरान रोहनियाटांड़ में आंगनवाड़ी केंद्र व मनरेगा योजना के तहत आम बागवानी, बाउरीडीह में अर्धनिर्मित कूप व जनवितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया. धनबाद के भौरा कोलियरी से खनन कर ओवरबार्डेन को दामोदर नदी में गिराने से होनेवाली प्रदूषण से राहत दिलाने की अपील ग्रामीणों द्वारा किए जाने पर एसडीओ ने स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया.
निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने मानविकता का परिचय देते हुए यहां भीड़ में शामिल वृद्ध अमलाबाद निवासी अयोद्धि रजवार के द्वारा उनका पेंशन की स्वीकृति नहीं होने की बात बताई गई. वृद्ध की बात से भावुक एसडीएम ने उक्त व्यक्ति के पेंशन की स्वीकृति की तत्काल कार्यवाही किए जाने का निर्देश बीडीओ को दिया. मौके पर बीडीओ अजय वर्मा व सीओ रवि आनंद, aie सरोज कुमार मौजूद थे.