Tuesday, May 13 2025 | Time 08:02 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में मौसम ने किया कंफ्यूज,बारिश के बीच लू चलने का भी अलर्ट; 15 मई के बाद आंधी-बारिश के आसार
झारखंड


जबतक नींद से जागी एक्साइज डिपार्टमेंट, तबतक घाटे में जा चुका था शराब कारोबार

बैंक गारंटी से कई गुणा ज्यादा है प्लेसमेंट एजेंसियों का बकाया, कैसी वसूल करेगी सरकार
जबतक नींद से जागी एक्साइज डिपार्टमेंट, तबतक घाटे में जा चुका था शराब कारोबार

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: जल्द ही झारखंड सरकार के शराब कारोबार में बड़ा बदलाव देखने को मिलने की उम्मीद है. वजह यह बताया जा रहा है कि शराब बेचने के लिए तय की कंपनियों ने विभाग के साथ बेईमानी की है. जितने कीमत की शराब प्लेसमेंट एजेंसियों को बेचने के लिए मिला, उतनी राशि विभाग को नहीं मिल पायी. यह बात जबतक एक्साइज विभाग को पता चला तबतक काफी देर हो चुकी थी. अब विभाग चाह रहा है कि कंपनियों की बैंक गारंटी से वो अपना बकाया वसूले.

 


 

लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है. क्योंकि कंपनियों की जितनी बैंक गारंटी सरकार या विभाग के पास जमा है, उससे कई ज्यादा बकाया एजेंसियों ने दबा रखा है. अब विभाग ने तीन दिनों का समय एजेंसियों को दिया है. तीन दिनों के अंदर अगर एजेंसी बकाया राशि नहीं देती है तो विभाग सभी एजेंसियों की बैंक गारंटी जब्त कर लेगा. हालांकि इस मामले को लेकर कई एजेंसियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ऐसे में कई कंपनियों को कोर्ट की तरफ से राहत भी मिली है. अब देखना होगा कि सरकार या विभाग कैसे एजेंसी से अपना बकाया राशि वसूलेगी.

 

जानें किस कंपनी के पास कितना है बकाया और कितनी है बैंक गारंटी

विभाग के आंकड़ों की बात करें तो वो चौंकाने वाले हैं. जिस बैंक गारंटी को जब्त करने का धौंस विभाग प्लेसमेंट एजेंसियों को दिखा रहा है, उससे ज्यादा एजेंसी के पास बकाए की राशि है. मसलन वेबेल टेक्नॉलिजी कंपनी की बात करें तो विभाग का उसके पास बकाया 15,24,02,985 है तो बैंक गारंटी महज 5,49,00521 रुपए ही है. मतलब अगर विभाग इस कंपनी की बैंक गारंटी जब्त भी कर ले तो वसूली के लिए बकाया 9,75,02,464 रह जाएगा. वैसे ही विजन कंपनी की बात की जाएतो बकाया 13,15,56,892 तो बैंक गारंटी 7,40,40,961 रुपए है. यानी विभाग को बैंक गारंटी जब्त करने के बाद भी करीब छह करोड़ रुपए कंपनी से वसूलने होंगे. मारसन कंपनी की बात करें तो बकाया 7,57,08,874 तो बैंक गारंटी सिर्फ 05,02,07,576 यानी वसूली के लिए बकाए की राशि करीब 2.5 करोड़ से ज्यादा है. केएस मल्टीफैसीलिटी कंपनी का बकाया 9,28,42,051 तो बैंक गारंटी सिर्फ 8,61,03,043 रुपए है. यानी वसूली के लिए और करीब 70 लाख रुपए बचेंगे. आरके एंड कंपनी की बात करें तो बकाया 11,13,21,563 रुपए है और बैंक गारंटी 10,65,93,323 रुपए है. यानी वसूली के लिए बकाया करीब 50 लाख रुपए है. सिर्फ फ्रंटलाइन और जेएमडी कंपनी ही है जिसका बैंक गारंटी बकाए की राशि से ज्यादा है.

 

आखिर किस गहरी नींद में सो रही था विभाग

सालों बाद जब सरकार और विभाग को करोड़ों का नुसकान हो चुका है, तो विभाग की नींद अब खुली है. नींद खुलने में इतनी देरी हो गयी कि अब घाटा सहने के अलावा विभाग के पास कोई विकल्प नहीं दिख रहा है. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या शराब नीति में बदलाव मात्र करने से ही विभाग के सारे पाप धुल जाएंगे. आखिर क्यों नहीं शुरुआत से ही विभाग ने अपना अकाउंट दुरुस्त रखा. अब नए मंत्री के पास कौन सा जादुई पैतरा है जिससे वो सभी घाटों को पाट पाएंगे, यह देखने वाली बात होगी.

 


 

 
अधिक खबरें
BREAKING: बरियातू थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क अपार्टमेंट में लगी आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका
मई 12, 2025 | 12 May 2025 | 11:16 AM

रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क नामक अपार्टमेंट में आग लग गई है. इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई है. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के वजह से लगी है.

शादी में जाने के लिए नहीं मिली गाड़ी, एम्बुलेंस से निकली बारात !
मई 12, 2025 | 12 May 2025 | 10:23 PM

सारी खुदाई एक तरफ और जोरू का भाई एक तरफ. शायद सच ही कहा गया हैं. जी हां अमूमन एम्बुलेंस का इस्तेमाल मरीजों को ढोने व शवों को ढोने के लिए किया जाता हैं, लेकिन जो तस्वीरें हम आपको दिखा रहें हैं, यह थोड़ा उलट हैं. यहाँ एम्बुलेंस का इस्तेमाल बारात ढोने के लिए किया जा रहा हैं. एम्बुलेंस में बच्चे महिलाएं भर-भर कर शादी का सामान लेकर निकल पड़ी हैं बारात के लिए. दरअसल यह एम्बुलेंस बिहार के मगध मेडिकल कॉलेज में इस्तेमाल होती हैं और इस एम्बुलेंस के चालक और ऑनर मुकेश कुमार के शाले कृष्णा की शादी हैं.

नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार, तमाड़ पुलिस ने भेजा जेल
मई 12, 2025 | 12 May 2025 | 10:05 PM

तमाड़ थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है. यह घटना बुंडू में अंजाम दिया गया है, जहां नवरात्र मेला की आड़ में तमाड़ थाना क्षेत्र के डेरो गांव के तीन युवकों ने मिलकर नाबालिग के साथ दरिंदगी की. मामले को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

तेलंगाना टनल में नहीं मिला संतोष का शव, परिजनों ने पुतला का किया अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखाग्नि
मई 12, 2025 | 12 May 2025 | 10:00 PM

गुमला प्रखंड के तिर्रा गांव में संतोष साहू के नाम का पुतला बनाकर परिजनों ने हिंदू रीति रिवाज और विधि विधान के साथ श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया. इस बीच परिवार के लोग और पूरा गांव शव यात्रा में शामिल हुआ. तेलांगना राज्य के नागरकुलम में बीते 22 फरवरी को हुए देश का चर्चित टनल हादसा में फंसे तिर्रा गांव का मजदूर संतोष साहु के शव का अब तक जीवित व मृत नही मिलने पर परिजन अंततः पूरी आस छोड़ दिए.

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी जिससे पूरा देश गौरवान्वित: अमर कुमार बाउरी
मई 12, 2025 | 12 May 2025 | 9:38 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया. इसके बाद झारखंड के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने प्रधानमंत्री के संबोधन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह नया भारत है जो अपने देश के नागरिकों की सुरक्षा, संप्रभुता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. आज जिस तरह से भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है उसे पूरा देश गौरवान्वित है.