न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को अपने पूरे परिवार के साथ रजरप्पा मंदिर पहुंचे. यहां वे अपने पिता और झारखंड आंदोलन के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अस्थियों का विसर्जन किया. दामोदर नदी में पारंपरिक रीति-रिवाजों के तहत अस्थियां प्रवाहित की गई.
इस मौके पर मुख्यमंत्री के छोटे भाई और विधायक बसंत सोरेन, दोनों पुत्रों समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे. गौरतलब है कि शनिवार को ही नेमरा गांव में संस्कार भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें लाखों लोग शामिल होकर दिशोम गुरु को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे.