झारखंडPosted at: अगस्त 17, 2025 चतरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रही धूम, पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया, शुभकामनाएं दीं.
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: चतरा में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. चतरा के हंटरगंज तुलसीपुर में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता शामिल हुए. जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का फीता काटकर उन्होंने विधिवत उद्घाटन किया तथा समारोह में शामिल हुए. उन्होंने समारोह में उपस्थित ग्रामीणों क़ो कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी. इसके बाद आयोजित किये गये विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया. जिन्हें कार्यक्रम की तस्वीरों में देखा जा सकता है.
