न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर भारत से लेकर पाकिस्तान में बादलों का कहर लगातार जारी है. उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ के साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान में बादलों के फटने से सैकड़ों लोगों की मौत के साथ भारी तबाही का मंजर जारी है. अब एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में बादलों ने कहर बरपाया है. इस बार जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटने की घटना हुई है, जिसमें 4 लोगों के मारे जाने की खबर है. इतना ही नहीं,यहां से भारी नुकसान की भी खबर आ रही है. हाइवे के साथ रेलवे ट्रैक को भी इस कयामत की बारिश से नुकसान पहुंचा है.
कठुआ जिले के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ ने चार लोगों की जान लेने के साथ कई घरों को काफी नुकसान पहुंचाया है। अचानक आयी इस आपदा के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. खबरों के अनुसार, रेलवे ट्रैक और राष्ट्रीय राजमार्ग को गंभीर क्षति पहुंची है, जिसके कारण स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों का यातायात सम्पर्क प्रभावित हुआ है. बिजली व्यवस्था भी गड़बड़ा गयी है. इस बीच कई परिवारों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण ले ली है. कठुआ से जैसे ही आपदा की खबर आयी, स्थानीय प्रशासन, सेना, SDRF और अर्धसैनिक बल सतर्क हो गये और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. कुछ लोगों के रेस्क्यू किये जाने की भी खबर है.
यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में भारत का डंका बजाकर स्वदेश लौटे शुभांशु शुक्ला के स्वागत में दिल्ली में उमड़ा जनसैलाब