प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: छिपादोहर एम्बुलेंस चालक की घोर लापरवाही उस समय सामने आई जब शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत केड़ गांव शिव बेल के पास एक बड़ा हादसा हो गया. डालटनगंज से महुआडांड़ जा रही सोहसा बस और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में छिपादोहर निवासी संदीप ठाकुर (32 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डालटनगंज एमएमसीएच रेफर कर दिया गया. लेकिन इस हादसे से एक और गंभीर लापरवाही सामने आई. छिपादोहर स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए आवंटित एम्बुलेंस पिछले कई महीनों से बरवाडीह सीएचसी कैंपस में ही खड़ी रहती है. हादसे जैसी आपात स्थिति में भी छिपादोहर से एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं हो पाई और मरीज को बरवाडीह से ही एम्बुलेंस भेजनी पड़ी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि छिपादोहर का एम्बुलेंस चालक तनवीर अहमद कभी भी छिपादोहर उपकेंद्र में ड्यूटी नहीं करता है, वो हमेशा बरवाडीह ओम मोबाइल दुकान में काम करता हुआ दिखाता है. यही कारण है कि दुर्घटना या आकस्मिक स्थिति में छिपादोहर के मरीजों को समय पर सुविधा नहीं मिल पाती है. इस मामले की जानकारी ग्रामीणों ने जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राज मोहन को भी दी. उन्होंने प्रभारी चिकित्सक डॉ. अनुपमा एक्का से बात करने की बात कही. वहीं जब इस विषय पर बरवाडीह सीएचसी की प्रभारी चिकित्सक डॉ. अनुपमा एक्का से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि छिपादोहर की एम्बुलेंस फिलहाल खराब है और मरम्मत के लिए भेजी गई है. जैसे ही ठीक होगी, वापस छिपादोहर स्वास्थ्य उपकेंद्र भेज दी जाएगी. वहीं जन प्रभारी डॉ अनुपमा एक्का से पूछा गया कि एम्बुलेंस कब से खराब है और बरवाडीह स्वास्थ्य केंद्र में कब से लगा हुआ है, इस पर उन्होंने जवाब दिया कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है मुझे अभी–अभी दो दिन पहले ही प्रभार मिला है इसलिए इस विषय पर हम ज्यादा नहीं बता पाएंगे, पर एम्बुलेंस बनते ही छिपादोहर उपस्वास्थ्य केंद्र भेज दिया जाएगा.