न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: जैसी की उम्मीद थी, ठीक वैसा ही हुआ है. इसी साल सितम्बर महीने में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर कोहराम मचा हुआ है. क्रिकेट फैंस एशिया कप से नहीं, बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जने वाले मैच से नाराज हैं. फैंस ने तो सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान मैच के बॉयकाट का कैम्पेन चला दिया है. बता दें कि एशिया कप के कार्यक्रम के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितम्बर को मैच होना है. इसी मैच को लेकर सोशल मीडिया में फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है.
बता दें कि सूर्य कुमार यादव की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का मंगलवार को ऐलान किया है. भारत वैसे तो अपना पहला मैच 10 सितम्बर को खेलने वाला है, लेकिन उसका प्रमुख मुकाबला 14 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ है. इस मैच को लेकरसोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा भले ही मंगलवार को हुई है, लेकिन एशिया कप के कार्यक्रम का ऐलान पहले ही हो चुका था. ऐसे में भारतीय फैंस का विरोध पहले होना चाहिए थे. फैंस क्या टीम की घोषणा और बीसीसीआई के रुख का इन्तजार कर रहे थे? शायद उन्हें उम्मीद थी कि बीसीसीआई भारत और पाकिस्तान के मैच का विरोध करेगा. हालांकि ऐसा सम्भव ही नहीं है. अपने राजस्व की चिंता करने वाले बीसीसीआई से शायद इस तरह की सोच की उम्मीद नहीं की जा सकती है.
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर गहरा असर पड़ा है। इसका असर वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड 2025 पर दिखा था, जब भारतीय टीम ने एक नहीं, दो बार पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से इनकार कर दिया था। इन दो मैचों में से एक तो सेमीफाइनल मैच था. इससे भी क्रिकेट फैंस की भावनाओं को समझा जा सकता है. इसीलिए वे एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मुकाबला रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने भारत पर अंधाधुंध टैरिफ बढ़ाया ताकि रूस पर बना सके दबाव?