न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं, टेस्ट के कप्तान शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने मुंबई में प्रेस वार्ता कर टीम की घोषणा की. इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है. वहीं टीम में श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, यशस्वी जायसवाल और वॉशिंगटन सुंदर को जगह नहीं मिली है.
तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे. अभिषेक शर्मा ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. शुभमन गिल भी टीम में शामिल हैं, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें किस स्थान पर उतारा जाता है. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को एशिया कप स्क्वॉड में जगह मिली है. संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं, जबकि जितेश शर्मा बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल हैं.
देखें पूरी टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती , अर्शदीप सिंह , कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह.