झारखंडPosted at: अगस्त 18, 2025 आज शराब घोटाला मामले में एसीबी कर सकती है चार्जशीट दाखिल, पूरी हो रही चार्जशीट दाखिल करने की 90 दिनों की अवधि
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब घोटाला मामले में एसीबी आज चार्जशीट दाखिल कर सकती हैं. इस मामले में मुख्य आरोपी आईएएस विनय चौबे समेत लगभग एक दर्जन अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के अनुसार, आज हर हाल में चार्जशीट दाखिल करना एसीबी की प्राथमिकता हैं. इस घोटाले में अब तक कुल 20 में से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं. गिरफ्तार आरोपियों में आईएएस विनय चौबे, गजेंद्र सिंह, अमित प्रकाश और सुधीर शामिल हैं. बता दें कि, चार्जशीट दाखिल करने की 90 दिनों की अवधि पूरी हो जाएगी. ऐसे में एसीबी को चार्जशीट हर हाल में दाखिल करना होगा.