प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह में शराब को सरकारी रेट पर न बेच कर ओवर रेट बेचा जा रहा है. यह कार्य शराब दुकान के संचालक कर रहे हैं. जिसकी वजह से आए दिन सेल्समैन और ग्राहक के बीच दुकानों पर झगड़े हो रहे हैं.गौरतलब है कि अंग्रेजी शराब दुकान दुकान में प्रिंट रेट से दस से बीस रुपए अधिक दर पर बेची जा रही है, साथ ही शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट भी होने के बाउजूद अधिक पैसा लिया जा रहा है. वहीं आए दिन शराब की मिल रही शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन व आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करने को नहीं कर रही है.
बरवाडीह प्रखण्ड क्षेत्र के एक शराब शौकीन का कहना है कि सोमवार को मैंने आदर्शनगर स्तिथ अंग्रेजी शराब दुकान से एक बीयर की बाेतल ली तो सेल्समैन द्वारा प्रिंट रेट से अधिक 10 रुपए अतिरिक्त लिए विरोध करने पर वह विवाद करने लगा. इसके अलावा अन्य कई शराब प्रेमियों का कहना है कि आदर्शनगर में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान पर जमकर ओवर रेट में शराब बेची जा रही है. यह सब अबकारी विभाग के अधिकारियों की जानकारी में हो रहा है. इस कारण से वे शराब दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.