न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद नेमरा गांव में 5 अगस्त से 18 अगस्त तक प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने अपने पिता के श्राद्धकर्म पूरे किए और अंत में उनकी अस्थियों का विसर्जन रजरप्पा स्थित दामोदर नदी में किया.
लंबे समय तक नेमरा में रहने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब रांची लौट आये हैं. रवाना होने से पहले उन्होंने पूरे परिवार के साथ एक यादगार तस्वीर खिंचवाई. इस दौरान मुख्यमंत्री के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी और उन्होंने अपनी मां रूपी सोरेन को व्हीलचेयर पर बैठाकर उनके साथ भी फोटो खिंचवाई. यह नजारा वहां मौजूद सभी लोगों के लिए को भावुक कर देने वाला था.
हेमंत सोरेन ने इस परिवारिक तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा कि "बाबा दिशोम गुरुजी के संघर्ष की साथी – मां, वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें."