Tuesday, Jul 1 2025 | Time 06:45 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Weather Update: रांची-गुमला वालों रहें सावधान, झारखंड में बारिश बनी आफत! 6 जिलों में फिर गिरेगी गाज

Jharkhand Weather Update: रांची-गुमला वालों रहें सावधान, झारखंड में बारिश बनी आफत! 6 जिलों में फिर गिरेगी गाज

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड में मानसून अब तूफानी रंग में आ चुका हैं. बीती रात रांची समेत कई जिलों में हुई झमाझम बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. राजधानी रांची से लेकर खूंटी, हजारीबाग और लोहरदगा तक पानी ही पानी नजर आया. लोग बारिश से बचते-बचाते भागते नजर आए. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के पूर्वी हिस्से में समुद्र तल से करीब 3.1 किमी ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय हैं. इसके साथ मानसून की सक्रियता मिलकर लगातार तेज बारिश करा रही हैं.

 

13 जिलों में हुई रिकॉर्ड बारिश!

रांची मौसम केंद्र ने 1 से 26 जून तक का जो आंकड़ा जारी किया है, वह चौंकाने वाला हैं. राज्य के 13 जिलों में सामान्य से 60% ज्यादा बारिश दर्ज की गई हैं. इनमें रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, पलामू, लातेहार जैसे जिले शामिल हैं.

 

बारिश से सूखा भी! इन जिलों में पड़ी है कमी

जहां एक ओर कई जिलों में बारिश रिकॉर्ड तोड़ रही है, वहीं साहिबगंज, पाकुड़, देवघर और कोडरमा जैसे जिलों में 30% से 50% तक कम बारिश हुई हैं. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही यहां सामान्य बारिश हो सकती हैं.

 

आज का अलर्ट – इन जिलों में फिर बरसेंगे बदरा

आज यानी 27 जून को रांची मौसम केंद्र ने 6 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया हैं. रांची, खूंटी, लोहरदगा और रामगढ़ में अच्छी बारिश की संभावना हैं. गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई हैं. इन तीनों जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं. 

 

अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: झारखंड के इन जिलों में अगले दो से तीन घंटे में हो सकती है झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 9:16 PM

झारखंड में इन दिनों बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने साहिबगंज, देवघर, धनबाद, दुमका, पूर्वी सिंघभूम, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, खूंटी, कोडरमा, लोहरदगा, पलामु, रामगढ़, रांची, सराईकेला-खरसावा, सिमडेगा, पश्चिम सिंघभूम जिले में तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए Orange Alert जारी किया है. इन जिलों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने इस मौसम को देखते हुए दिशनिर्देश जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाए एवम् मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें.

मंगलवार से शुरू होगी झारखंड में शराब दुकानों के हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया, इस दौरान बंद रहेंगी कई दुकानें
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 8:03 PM

झारखंड में शराब दुकानों के हैंडओवर टेकओवर की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी. 01 जुलाई से शराब दुकानों का हैंडओवर और टेकओवर का आदेश पूर्व में जारी किया गया है. प्रदेश भर में शुरू होगी हैंडओवर और टेकओवर की प्रक्रिया. ऐसे में कई दुकानों से शराब बिक्री प्रभावित होगी. हालांकि, अबतक नई नीति लागू करने को लेकर प्रक्रियाओं को भी पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में सस्पेंस बरकरार है. आपको बता दें कि हैंडोवर टेकओवर के प्रक्रिया के दौरान कई दुकानें बंद रहेगी.

दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के मंथन में झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का संबोधन
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 6:23 PM

आज दिल्ली में " सहकार से समृद्धि " की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के मंथन बैठक में झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भाग लिया. इस बैठक में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सहकारिता मंत्री मौजूद रहे. देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के समझ झारखंड की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने झारखंड के परिपेक्ष्य में अपना सुझाव रखा. उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में झारखंड एक पिछड़ा राज्य है और इस राज्य को विशेष सहयोग की जरूरत है. इसके लिए केंद्र सरकार को कई मामलों में नीतिगत हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है.

पत्नी की हत्या के जुर्म में ट्रायल फेस कर रहे पति बुद्धेश्वर पुरान साक्ष्य के अभाव में बरी
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 6:02 PM

पत्नी की हत्या के जुर्म में ट्रायल फेस कर रहे पति बुद्धेश्वर पुरान को अपर न्याययुक्त अरविंद कुमार की कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी किया. तमाड़ थाना क्षेत्र के नवाडीह निवासी सोनी कुमारी की हत्या 22 मई 2021 को हुई थी. घटना को लेकर मृतिका की मां बनवारी पुरान ने तमाड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में कहा गया था कि साल 2018 में सोनी कुमारी की शादी सोनाहातु थाना क्षेत्र निवासी बुद्धेश्वर पुरान से हुई थी. होली के मौके पर सोनी अपने मायके आई थी.

रांची नगर निगम का विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान, पंडरा बाजार समिति क्षेत्र में चली जेसीबी
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 5:54 PM

रांची नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने सोमवार को पंडरा बाजार समिति क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. अभियान के तहत सड़क और फुटपाथ पर किए गए अवैध कब्जों को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया. नगर निगम की टीम ने इलाके का पहले निरीक्षण किया और फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग्स, बैनर, बोर्ड और दुकानों के आगे फैले सामान को हटाया. अवैध टीन शेड और फुटपाथ पर बनी अस्थायी दुकानों को भी गिरा दिया गया.