
News 11 Bharat | मई 19, 2025
करंज थाना अंतर्गत चितागुटू गाँव में करंज पुलिस ने सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया. थाना प्रभारी आशीष केशरी ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर डायन प्रथा, मानव तस्करी, साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा, नशापान, डिजिटल अरेस्ट, क्षेत्र में अफीम के खेती की रोकथाम, लोगो को अफवाहों से रोकना एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के सम्बन्ध में जानकारी दी .साथ ही इमरजेंसी की स्थिति में डायल 112 के सम्बन्ध जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अंधविश्वास और नशापान समाज के लिए अभिशाप है. इससे सभी ग्रामीण दूर रहे,और अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं. बैठक में पहान,वार्ड सदस्य सहित ग्रामीण महिला पुरुष और पुलिसकर्मी उपस्थित थे.