न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: हर समय सुर्खियों में बने रहने वाला जमशेदपुर का एमजीएम अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है. यहां शनिवार को मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिरने से चार मरीज मलबे के नीचे दब गए. रेस्क्यू टीम द्वारा दो मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है. वहीं बचाव कार्य जारी है.
बता दें कि अस्पताल का भवन काफी पुराना है, जिसके वजह से नए भवन का निर्माण किया जा रहा है. आज अचानक पुराने भवन का छज्जा गिर गया, जिससे मरीज घायल हो गए. वहीं इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई.
वहीं, इसको लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
घटना के बाद से पुरे एमजीएम अस्पताल मे अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. तत्काल अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी, जिसके बाद बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. वहीं, अस्पताल के मरीज बाहर निकल कर कैम्पस के ग्राउंड मे बैठे हुए है. पुराने भवन के छज्जा गिरने से पुरे अस्पताल परिसर में मरीजों के बीच डर का माहौल बना हुआ है.