
News 11 Bharat | मई 18, 2025
जेएससीए के चुनाव में "द टीम" के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय शाहदेव, उपाध्यक्ष संजय पांडे, सचिव सौरभ तिवारी, कोषाध्यक्ष अमिताभ घोष, संयुक्त सचिव शाहबाज नदीम सहित सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रदेश कांग्रेस की ओर से बधाई देते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि युवा जोश से लबरे नई टीम झारखंड में क्रिकेट के खेल और खिलाड़ियों के विकास में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर झारखंड क्रिकेट को एक नई दिशा देगी. हमें उम्मीद और विश्वास है कि नवनिर्वाचित टीम ने अपने घोषणा पत्र के अनुसार जिस विश्वास को झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के बीच में जगाया है, उसके अनुसार काम करते हुए क्रिकेट को एक नया मुकाम देने की कोशिश करेंगे ताकि राज्य के खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर सके. बधाई देने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, राकेश सिन्हा, सतीश पौल मुजनी, सोनल शांति, रविंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, अभिलाष साहू, राजन वर्मा, डॉ तौशिफ, अमरेन्द्र सिंह, सूर्य कान्त शुक्ला शामिल रहे.