न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: एक नीजि स्कूल की वैन चालक को उपर एक मासूम छात्रा ने अभद्रता का आरोप लगाया है. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस ने बच्ची का बयान लिया तो पता चला कि उसके नाजुक अंगो पर चोट का निशान है. चोट की वजह से बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया, परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
बताया जा रहा है कि चार वर्षीय बालिका एक नीजि स्कूल में पढ़ाई करती है, स्कूल से छुट्टी मिलने के बाद बच्ची घर पहुंची तो घर पर परिजन से ड्राइवर भैया पर अभद्रता करने की बात भी बताई. परिजन भी बच्ची की बात सुनकर अवाक रह गए. तुरंत बालिका को लेकर कोतवाली गए और शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज भी खंगाले पर कहीं से कुछ नहीं निकला. वैन ड्राईवर को बच्ची के सामने बुलाया गया बच्ची ने पहचान कर कहा कि यही है, पुलिस ने बालिका को डॉक्टर के पास लेकर गई तो पता चला कि उसके नाजुक अंगो में चोट है.
बालिका का कहना है कि अवकाश के बाद वैन में लंच के टाइम ड्राइवर ने इस तरह की हरकत की. इस घटना की जानकारी स्कूल में दी गई. इस खबर को लेकर स्कूल से कोतवाली तक अफरा तफरी मचा रहा. फिलहाल वैन ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. मे डिकल रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.