Saturday, May 3 2025 | Time 20:39 Hrs(IST)
  • वैशाली‌ जिले के नगर थाना क्षेत्र में नमाज पढ़ कर निकले व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली
  • सुदेश महतो ने नाइजर में अपहृत श्रमिकों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, हस्तक्षेप करने का किया आग्रह
  • सुदेश महतो ने नाइजर में अपहृत श्रमिकों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, हस्तक्षेप करने का किया आग्रह
  • हत्या मामले में जेल में बंद आरोपी संगम लोहरा को जमानत देने से कोर्ट का इनकार, याचिका खारिज
  • हत्या मामले में जेल में बंद आरोपी संगम लोहरा को जमानत देने से कोर्ट का इनकार, याचिका खारिज
  • मक्का व्यवसाई के बाईक की डिक्की खोलकर अज्ञात उचक्कों ने उड़ा लिए 5 लाख नगद
  • सारण पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 04 सदस्य गिरफ्तार
  • राज्य के विकास हेतु प्रतिबद्धता — मुख्यमंत्री से भेंट में विदेशी निवेश एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हुई सार्थक चर्चा: इरफान अंसारी
  • राज्य के विकास हेतु प्रतिबद्धता — मुख्यमंत्री से भेंट में विदेशी निवेश एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हुई सार्थक चर्चा: इरफान अंसारी
  • रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी, लाखों के गहने व नगद ले उड़े उचक्के, एक चोर धराया
  • रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी, लाखों के गहने व नगद ले उड़े उचक्के, एक चोर धराया
  • ई रिक्शा चालक का सड़क किनारे मिला शव, परिजन हत्या कर शव फेंक देने की जता रहे आशंका
  • सारण पुलिस की बड़ी कारवाई, आर्केस्ट्रा से 16 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त, 2 आर्केस्ट्रा संचालक गिरफ्तार
  • चंद्रपुरा प्रखंड सभागार में स्कूल रूआर 2025 कार्यक्रम का किया गया आयोजन
  • खूंटी मरांगहादा एरिया में मृत पाई गई दो बैल, बाघ या लकड़बग्घा द्वारा शिकार की आशंका
झारखंड


शुरू करें, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की प्रक्रियाः मुख्य सचिव

झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी की गवर्निंग काउंसिल की 11वीं बैठक
शुरू करें, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की प्रक्रियाः मुख्य सचिव

न्यूज़ 11 भारत 

रांची/डेस्क: झारखंड में खेल-कूद की गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए प्रतिभाओं को प्रशिक्षित कर निखारने के लिए खेल विश्वविद्यालय खुलेगा. खेल विश्वविद्यालय का संचालन झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी और सीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में होगा. शुक्रवार को मुख्य सचिव अलका तिवारी ने इसकी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि एक कमिटी बनाकर बिहार के राजगीर में खुले खेल विश्वविद्यालय सहित अन्य राज्यों के खेल विश्वविद्यालयों का अध्ययन करें और झारखंड की जरुरतों के अनुसार उसका इस्तेमाल करें. उन्होंने खेल गांव में 200 एकड़ में फैले 4 इनडोर और 6 आउटडोर स्टेडियम सहित अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर के समुचित उपयोग पर बल देते हुए निर्देश दिया कि राज्य की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए और क्या बेहतर हो सकता है, उस पर फोकस करें. वह शुक्रवार को झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी की गवर्निंग काउंसिल की 11वीं बैठक को संबोधित कर रही थीं.
 
खेल प्रशिक्षण के लिए चयनित बच्चों के लिए खेल गांव में खुलेगा स्कूल
मुख्य सचिव ने 4-5 साल तक के बच्चों को स्पोर्ट्स एकेडमी से जोड़ने की पहल करने का सुझाव देते हुए कहा कि विदेशों में लगभग इसी उम्र से बच्चों को प्रशिक्षित कर अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाया जाता है. बैठक में स्पोर्ट्स एकेडमी से जुड़े बच्चों की शिक्षा के लिए वहां सरकारी प्लस-2 स्कूल खोलने के सुझाव को स्वीकार करते हुए स्कूली शिक्षा सचिव को इसकी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि स्पोर्टस एकेडमी के पास इंफ्रास्ट्रक्चर है, सिर्फ शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जरूरत है. 
 
200 एकड़ के कैंपस में चल रहा स्पोर्ट्स एकेडमी
बताते चलें कि झारखंड में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी और सीसीएल के बीच 50-50 प्रतिशत के योगदान से 2015 में 30 साल के लिए एमओयू हुआ था. दोनों के संयुक्त तत्वावधान में 2016 से रांची के खेलगांव में स्कूली खेल प्रतिभाओं का चयन कर उन्हें निखारने के लिए रहने, खाने, पढ़ने के साथ विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण की सुविधा दी गयी है. यहां 1400 बच्चों के प्रशिक्षण की सुविधा है, लेकिन अभी यहां 92 लड़के और 128 लड़कियों को मिलाकर कुल 220 बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. प्रशिक्षक और सपोर्ट स्टाफ की संख्या 47 हैं. मुख्य सचिव ने इसकी संख्या बढ़ाने पर बल दिया. बैठक में बताया गया कि फिलहाल स्पोर्ट्स एकेडमी में 11 खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. चार अन्य खेलों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इसके लिए प्रशिक्षकों के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. 2021-22 से अभी तक स्पोर्ट्स एकेडमी से प्रशिक्षित 1628 बच्चे विभिन्न स्पर्धाओं में कई मेडल जीते हैं. उसमें अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में 4 गोल्ड, चार सिल्वर और 6 कांस्य पदक, राष्ट्रीय स्पर्धा में 74 गोल्ड, 70 सिल्वर और 118 कांस्य पदक सहित राज्यस्तरीय स्पर्धाओं में 763 गोल्ड 352 सिल्वर और 227 कांस्य पदक शामिल हैं.  
 
सीसीएल ने दिया 5 मेगावाट का सोलर सिस्टम लगाने का प्रस्ताव
बैठक में स्पोर्ट्स एकेडमी के पार्टनर सीसीएल ने स्पोर्ट्स एकेडमी की गतिविधियों में बिजली की भारी खपत को देखते हुए खेल गांव में 5 मेगावाट का सोलर सिस्टम लगाने का प्रस्ताव रखा. इसका खर्च सीसीएल अपने सीएसआर फंड से करेगा. बताया गया कि बिजली बिल की बचत के पैसे का उपयोग खेल गतिविधियों को और उन्नत बनाने में किया जाएगा. वहीं खेल-कूद विभाग की ओर से बताया गया कि खेल गांव में स्थित इंफ्रास्ट्रक्चर 15 साल पुराना हो चुका है और उसके जीर्णोद्धार की जरूरत है. मुख्य सचिव ने इस दिशा में आगे बढ़ने का निर्देश दिया. बैठक में गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल, खेल-कूद विभाग के सचिव मनोज कुमार, स्कूली शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह समेत स्पोर्ट्स एकेडमी से जुड़े पदाधिकारी शामिल थे.
 
 
अधिक खबरें
हत्या मामले में जेल में बंद आरोपी संगम लोहरा को जमानत देने से कोर्ट का इनकार, याचिका खारिज
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 8:12 PM

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में 25 वर्षीय संदीप महतो की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. हत्या मामले में जेल में बंद आरोपी संगम लोहरा को जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है. अपर न्याययुक्त संजीव झा की कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की. हत्या का मामला जनवरी 2025 का है. पिठौरिया थाना क्षेत्र के संदीप महतो का रूदिया गांव की आरती मुंडा से 4 वर्षों से प्रेम प्रसंग था. बाद में चतरा गांव निवासी संगम लोहरा से आरती का प्रेम संबंध हो गया था. संदीप महतो शादीशुदा था, लेकिन आरती के आने के बाद उसकी पत्नी उससे अलग हो गयी थी. वही आरोपी संगम लोहरा भी शादीशुदा है.

MGM अस्पताल के मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिरने से चार मरीज मलबे के नीचे दबे, दो को निकाला गया बाहर, राहत कार्य जारी
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 5:15 AM

हर समय सुर्खियों में बने रहने वाला जमशेदपुर का एमजीएम अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है. यहां शनिवार को मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिरने से चार मरीज मलबे के नीचे दब गए. अस्पताल का भवन काफी पुराना है, जिसके वजह से नए भवन का निर्माण किया जा रहा है. आज अचानक पुराने भवन का छज्जा गिर गया, जिससे मरीज घायल हो गए. वहीं, बाकी मरीज भवन से बाहर निकल कर बैठे हुए है.

राज्य के विकास हेतु प्रतिबद्धता — मुख्यमंत्री से भेंट में विदेशी निवेश एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हुई सार्थक चर्चा: इरफान अंसारी
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 7:58 PM

राज्य के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की. मंत्री इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री को उनके सफल विदेश दौरे तथा झारखंड में विदेशी निवेश को आकर्षित करने हेतु किए जा रहे सार्थक प्रयासों के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं.

अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 7:47 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है. झारखंड के सम्मानित अधिवक्ताओं एवं उनके आश्रितों के लिए आज राज्य सरकार स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ कर रही है. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी सम्मानित अधिवक्ताओं की चिंताओं को कम करने का सरकार ने कार्य किया है, आपके ऊपर स्वास्थ्य से सम्बंधित जिम्मेवारियों का जो बोझ था उसे हमारी सरकार ने अपने कंधों पर लेने का प्रयास किया है. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम ,खेलगांव, रांची में आयोजित राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत "अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना" के शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस राज्य में देश का एक बेहतरीन लॉ यूनिवर्सिटी स्थापित हो, इसके लिए राज्य सरकार कार्य योजना बना रही है. जल्द ही हमलोग इस दिशा में सकारात्मक कार्य करते हुए आपके बीच एक बेहतरीन लॉ यूनिवर्सिटी खड़ा करने का काम करेंगे.

रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी, लाखों के गहने व नगद ले उड़े उचक्के, एक चोर धराया
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 7:19 PM

रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों द्वारा बंद घर को निशाना बनाकर लाखों की चोरी की गई. तीन की संख्या में पहुंचे अपराधी ने घर पर रखे नगद सहित कीमती गहने की चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी बेटी से मिलने दोपहर को उसके ससुराल में थी. कुछ घंटों में ही बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. पड़ोसियों के सूचना पर वह घर पहुंची और स्थानीय लोगो को मदद से तीन चोर में एक चोर को पकड़ा. फिलहाल अरगोड़ा थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.