न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: रामगढ़ जिला के जनता के द्वारा अपने मोबाईल गुम होने के संबंध में लगातार अजय कुमार (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के समक्ष उपस्थित होकर मोबाईल बरामद करने हेतु अनुरोध किया जा रहा था. पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा जनता की बातों को गंभीरता से लिया गया तथा पु०नि० रजत कुमार, प्रभारी तकनीकी शाखा को रामगढ़ जिलान्तर्गत मोबाईल गुम होने से संबंधित प्राप्त प्रतिवेदन पर तकनीकी अनुसंधान कर मोबाईल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया. तकनीकी शाखा के पदाधिकारी / पुलिसकर्मियों के द्वारा सभी थानों से मोबाईल गुम होने के संबंध में जानकारी प्राप्त कर तकनीकी अनुसंधान किया गया. तकनीकी अनुसंधान करने पर कुल 21 मोबाईल को उपयोग में पाया गया.
उपयोग में पाये गये मोबाईल का टावर लोकेशन निकाले जाने पर सभी मोबाईल अलग-अलग क्षेत्र में तथा कुछ मोबाईल रामगढ़ जिला के बाहर भी पाया गया. पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा मोबाईल की बरामदगी हेतु अलग-अलग टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा रामगढ़ जिले में और रामगढ़ जिला के बाहर राँची, हजारीबाग, बोकारो जाकर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर छापामारी किया गया जिसमें वर्ष 2023 के 07, 2024 के 06, 2025 के 08 कुल 21 मोबाईल को बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा बरामद किये गये कुल 21 (वर्ष 2023-07, 2024-06, 2025-08) मोबाईल के धारकों को आज दिनांक-02.05.2025 को पुलिस अधीक्षक, कार्यालय, रामगढ़ स्थित सभागार में बुलाया गया, जिसमें से 15 मोबाईल के धारक उपस्थित हुये, जिन्हें पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा स्वयं मोबाईल सुपूर्द किया गया.
मोबाईल धारकों का नाम निम्न प्रकार है :
1. सुनैना कुमारी, पति-राजिव कुमार महतो, सा०-जयंती बेड़ा, थाना-गोला, जिला-रामगढ़.
2. रामप्रसाद महथा, पिता-जेठु महतो, सा०-हेमंतपुर, थाना-गोला, जिला-रामगढ़.
3. विकास कुमार ठाकुर, पिता-लालचंद ठाकुर, सा०-सौदागर मोहल्ला, थाना+जिला-रामगढ़.
4. जफर अली, पिता-ईशाक अंसारी, सा०-बंदा, थाना-गोला, जिला-रामगढ़.
5. उषा देवी, पति-लालचंद महथा, सा०-कुम्हरदगा, थाना-गोला, जिला-रामगढ़.
6. गोपाल महतो, पे०-डोमन महतो, सा०-रकुवा, थाना-गोला, जिला-रामगढ़.
7. मनिषा कुमारी, पति-बबलु कुमार मुण्डा, सा०-न्यु क्लॉनी कोर्रा, थाना-कोर्रा, जिला-हजारीबाग.
8. ईश्वर प्रसाद, पिता-नागेश्वर प्रसाद, सा०-परेज, पो०-बंजी, थाना-माण्डु (बे०वो०) रामगढ़.
9. सुमन कुमार, क्वाटर नं0-एफ0जी0 / 184 हनुमानगढ़ी, पी०टी०एस० पतरातू, जिला-रामगढ़.
10. अभिषेक कुमार, सा०-रामरतन हाई स्कूल के पीछे, धोरी बस्ती, राजी जी नगर, फुसरो.
11. सुशील कुमार मुण्डा, पिता-ईश्वर मुण्डा, सा०-ईरबा, ऑरमांझी, राँची.
12. तनीषा सिन्हा, घाटो, रामगढ़.
13. रंजीत नायक, पिता-नकुल नायक, सा०-छतर माण्डु, थाना जिला-रामगढ़.
14. अमर नाथ वर्मा, पे० दुर्योधन साव, बी 29/127 नियर सरस्वती विद्या मंदिर, रजरप्पा, प्रोजेक्ट, रामगढ़.
15. राहुल कुमार, पे०-नरेश कुमार सा०-बड़की पोना, थाना-रजरप्पा, जिला-रामगढ़.