Friday, Jul 18 2025 | Time 02:51 Hrs(IST)
देश-विदेश


सबसे हेल्दी फूड में से एक है मछली, जानिए क्या हैं इसके 5 जबरदस्त फायदे

सबसे हेल्दी फूड में से एक है मछली, जानिए क्या हैं इसके 5 जबरदस्त फायदे

न्यूज11 भारत 


रांची/डेस्क: दुनिया में मछली को सबसे हेल्दी फूड में से एक माना जाता है, जिसमें कई पोषक तत्व होते हैं. यह उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन के साथ ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन-डी, विटामिन-B2, आयरन, जिंक, आयोडीन, मैग्नीशियम और पौटेशियम जैसे स्वस्थ वसा भी प्रदान करती है. मछली के सेवन से हृदय स्वास्थ्य में सुधार होता है और डिप्रेशन तथा टाइप-1 डायबिटीज का खतरा भी कम होता है. अमेरिका हार्ट एसोसिएशन के अनुसार, मछली का सेवन हफ्ते में कम से कम दो बार करना चाहिए और इसे अपनी हेल्दी डाइट में शामिल करना आवश्यक है.

 

आइए जानते हैं मछली खाने के अन्य फायदे:

 

1. मस्तिष्क के लिए लाभदायक

रिसर्च के अनुसार, मछली में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो मस्तिष्क के लिए फायदेमंद है. यह बूढ़े लोगों में डिमेंशिया जैसी भूलने की बीमारियों को दूर रखने में मदद करती है. प्रेग्नेंसी के दौरान मछली खाना भी बच्चे के मस्तिष्क के विकास के लिए लाभकारी होता है.

 

2. तनाव को कम करती है

मछली का सेवन शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है. कई अध्ययन बताते हैं कि जो लोग नियमित रूप से मछली खाते हैं, उन्हें मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं कम होती हैं. इसके अलावा, मछली तनाव और एंग्जाइटी को भी कम करने में मदद करती है.

 

3. हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

दिल की बीमारियों के मरीजों के लिए मछली बेहद लाभकारी होती है. इसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड दिल को मजबूत बनाता है और ट्राइग्लिसराइड्स के स्तर को कम करता है.

 

4. अस्थमा से सुरक्षा

अध्ययन बताते हैं कि मछली में एन-3 ऑयल होता है, जो अस्थमा के जोखिम को कम करता है. यह क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) और सूजन संबंधी आंतों की बीमारियों जैसे डायरिया और त्वचा की एलर्जी के लिए भी फायदेमंद है.

 

5. आंखों की रोशनी के लिए लाभकारी

विशेषज्ञों के अनुसार, मछली में पाए जाने वाले ओमेगा-3 फैटी एसिड आंखों की रोशनी को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. WebMD के मुताबिक, आंखों के रेटिना को डीएचए (DHA) और ईपीए (EPA) जैसे दो प्रकार के ओमेगा-3 फैटी एसिड की आवश्यकता होती है, जो साल्मन, टूना और ट्राउट जैसी मछलियों में मौजूद होते हैं. इन सभी फायदों के साथ, मछली को अपने आहार में शामिल करना एक स्वस्थ विकल्प है.

 


 

 
अधिक खबरें
पीएम मोदी के मोतिहारी दौरे पर 10 हजार पुलिस कर्मी सम्भालेंगे सुरक्षा की कमान
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 9:09 PM

बिहार विधान सभा चुनाव से पहले प्राधान मंत्री का लगातार बिहार दौरा हो रहा है और अब वे छठी बार गांधी की कर्मभूमि मोतिहारीं में आ रहे है . और इस ऐतिहासिक गांधी मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार वासियों को 7200 करोड रुपए की विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे जिसमे 700 करोड़ की योजना का शिलान्यास और उद्घटान इस जिले में करेंगे

ED के पूर्व अपर निदेशक कपिल राज ने दिया इस्तीफा, केंद्र सरकार ने स्वीकारा त्यागपत्र
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 6:17 PM

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पूर्व अपर निदेशक कपिल राज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद वह अपने मूल विभाग में वापस आकर दिल्ली जोन के डीडीजीआई (DDGI) में अपर आयुक्त के पद पर पदस्थापित थे.

IPL का जश्न मनाकर बुरे फंसे विराट कोहली! बेंगलुरु भगदड़ पर कर्नाटक सरकार ने कहा- RCB जिम्मेदार
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 4:03 PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बेंगलुरू में जश्न मनाना अब भारी पड़ रहा है. भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक हाई कोर्ट में जो रिपोर्ट पेश की है, उसमें उसने RCB को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. इतना ही नहीं, टीम को स्टार प्लेयर विराट कोहली का भी नाम इस रिपोर्ट में शामिल किया गया है. बता दें कि आईपीएल 2025 का खिताब

बनारसी साड़ी को नहीं करें अवॉइड, इन एक्ट्रेसेस के लुक से आईडिया ले और रीक्रिएट करें
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 2:07 AM

सुरभि चंदना ने हैवी बनारसी साड़ी पहनी हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक हैवी नेकलेस भी कैरी किया हैं. जिसका डिजाइन काफी बेहतरीन लग रहा हैं.

बलूच आर्मी का हमला: पाक सैनिकों पर टूटा कहर, कई जवान मारे गए
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 1:23 PM

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उसने कालात और क्वेटा में दो अलग-अलग अभियानों में पाकिस्तान के 29 सुरक्षाबलों को ढेर कर दिया हैं. BLA ने संघर्ष जरी रखने का ऐलान भी किया हैं.